Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. पांच लोग कार समेत तानसा नदी में बह गए. जिसमें से तीन लोग कार से कूदकर बाहर निकल गए. वहीं दो लोग कार में ही फंसे रह गए. जिसमें से एक की मौत हो गई है और लापता बताया जा रहा है.
कार समेत नदी में बहे पांच लोग
यह घटना तानसा बांध की है जहां गटारी (सावन शुरू होने से पहले मनाई जाने वाला जश्न जिसमें मांस मदिरा खाते है क्योंकि सावन में नहीं खा सकते) की पार्टी करने के लिए पांच लोग गाड़ी में सवार होकर आए थे. वे तानसा बांध के गेट नंबर एक के नीचे कार में सवार होकर पार्टी कर रहे थे कि तभी तानसा बांध के 24 स्वचालित गेट खुल गए और भारी मात्रा में पानी नदी में आ गया. जिससे पांचों लोग कार समेत तानसा नदी में बह गए.
एक की मौत एक लापता
तीन लोगों ने किसी तरह कार से कूदकर अपने आप को बचा लिया और वहां से भाग निकले. वहीं दो लोग कार में फंसे रह गए. जिसमें से एक व्यक्ति के शव को ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया है जबकि एक अभी भी लापता है. मृतक का नाम गणपत चिमाजी शेलकांडे बताया जा रहा है वो कल्याण जिले के रहने वाले थे.
सेल्फी लेने के दौरान घाट में गिरी युवती
वहीं सतारा के उनघर रोड के बोर्ने घाट पर पर्यटन का लुफ्त उठाने पहुंची युवती को उसकी लापरवाही महंगी साबित हुई. सेल्फी लेने के दौरान एक युवती का पैर फिसल गया और वो घाट में गिर गई. जिससे स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से खींचा. लड़की के रेस्क्यू का भी वीडियो सामने आया है. वहीं युवती को बाहर निकालकर उसे अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: मुंबई-नासिक हाईवे पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाते नजर आए सांसद बाल्या मामा, जानें क्या कहा