Maharashtra News: महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी हुई है. राज्य में मुंबई से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं. रविवार को पूरे राज्य में 25,994 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 1,494 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. राजधानी मंबई में 8,778 लोगों का सेंपल लिया गया, जिसमें 961 कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके साथ ही राजधानी मुंबई में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई है तो वहीं राज्य में पॉजिटिविटी दर 5.7 पहुंच गई.


कोई कंटेंनमेंट जोन नहीं


बता दें कि बीते शनिवार को राजधानी मुंबई में कोरोना के 889 नए मामले समाने आये थे. बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र में कुल करोना के 6,767 सक्रिय मामले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 4880 मामले सिर्फ मंबई से हैं. यह पूरे राज्य में कुल कोरोना मामले का 72 प्रतिशत है. राजधानी में सात गुना कोरोना वृद्धी के बावजूद भी शहर में अभी तक कोई कंटेंनमेंट जोन नहीं है. ऑक्सीजन की सुविधा वाले 4,768 बेड में से केवल 14 बेड पर ही रोगी भर्ती हैं, तो वहीं आईसीयू में आरक्षित 1,544 बेड में से केवल 34 बेड पर ही मरीज भर्ती हैं. बीते रविवार को शहर में केवल चार मरीजों की हालत गंभीर थी.


ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं


संक्रमण की मामूली गंभीरता को देखते हुए जन स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि तीसरी लहर की तरह ही इस बार भी अस्पताल में भर्ती होने की दर न्यूनतम रहेगी. कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे के अनुसार  “जैसा कि तीसरी लहर में देखा गया है, संक्रमण की गंभीरता हल्की है, रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं है. अधिकांश रोगियों में कोरोना के मामूली लक्षण हैं और वह अपने घर पर ही ठीक हो रहे हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास डॉ प्रदीप व्यास ने पूरे राज्य के जिलों  को कोरोना टेस्ट की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिये.