Mumbai Murder: मुंबई के होटल में मिली महिला की लाश, हत्या के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
Mumbai Women Murder: मुंबई के होटल में एक महिला बेहोशी की हालत में मिली, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Mumbai Women Hotel Murder: मुंबई के होटल में एक महिला की मौत हुई है और इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना के सबंध में पुलिस ने कहा कि 47 साल की एक महिला मंगलवार को मुंबई के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई. इस बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, वहां एक महिला अचेत अवस्था में दिखी.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विशाल ठाकुर ने होटल में हुई महिला की हत्या को लेकर कहा कल मंगलवार को मालवानी थाने में फोन आया कि एक होटल में एक व्यक्ति के साथ रह रही 47 साल की महिला बेहोशी की हालत में मिली है. इसके बाद पुलिस ने होटल में पहुंचकर महिला को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Pune School News: भारी बारिश की चेतावनी के बीच पुणे नगर निगम का आदेश- कल बंद रहेंगे सभी स्कूल
होटल में महिला की गला दबाकर की थी हत्या
पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उस व्यक्ति ने महिला की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ये दोनों दोस्त थे और सोमवार रात होटल के कमरे में गए थे और लड़ने लगे थे. इसके बाद पुलिस ने अपना अपराध कबूल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और कहा कि उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.