देश में इस साल मार्च के महीने में कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी का कहर इस तरह से है कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 27 वर्षीय एक किसान की लू लगने से मौत हो गई है. महाराष्ट्र के कई हिसों में भयंकर गर्मी है और इस गर्मी से राज्य के लोगों का हाल बेहाल है. इस तपती गर्मी को लेकर जलगांव जिला कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह का गर्मी से मरने वाले यह पहला मामला है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जलगांव जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया था. जलगांव जिले के अमलानेर ग्रामीण अस्पताल के डॉ. आशीष पाटिल ने इस मामले की पूरी जानकारी दी है. डॉ. आशीष पाटिल ने कहा कि मंगलवार को कुछ लोग किसान जितेंद्र सिंह माली को अस्पताल लेकर आये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


इसके साथ ही डॉ पाटिल ने इस घटना को लेकर बताया कि माली की मौत लू के कारण हुई है. माली चिलचिलाती धूप में खेत में काम कर रहे थे और जब वह घर लौटे तो बेहोश हो गए. आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उनकी जान चली गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र सहित देश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.


Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के इन इलाकों में आज से गर्मी बरपाएगी कहर, जानें मुंबई सहित इन इलाकों का हाल


महाराष्ट्र के इन हिस्सों में येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में गर्मी को देखते हुए कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी कर दिया. जिन हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें औरंगाबाद, जालना, परभणी हिंगोली, अकोला और बुलढाणा शामिल है. इन हिस्सों में गर्मी की लहर वर्तमान स्थिति की तरह 2 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है. वहीं मुंबई और कोंकण क्षेत्र में लू आने को लेकर कोई चेतावनी नहीं है.