Mumbai News: पुराने नोट बदलने के चक्कर में ठगी का शिकार हुआ शख्स, लगा 67 लाख रुपए का चूना
Mumbai: पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Thane Crime News: पुराने (चलन से बाहर) नोटों को बदलने के चक्कर में एक व्यापारी कथित तौर पर 67 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया. मामला ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके का है जहां पेशे से व्यापारी एक शख्स से कुछ लोगों ने पुराने (विमुद्रीकृत) नोटों को बदलने का वादा किया था और इसी चक्कर में वह ठगी का शिकार हो गया. पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.
दो बार में ऐसे की ठगी
उल्हासनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी द्वारा पिछले साल 60 लाख रुपये लेने के बाद व्यापारी को 5 करोड़ रुपये के पुराने नोट दिए गए थे. अधिकारी ने कहा कि बाद में कुछ लोग पुलिसकर्मी बनकर उसकी दुकान पर पहुंचे और इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट रखने पर व्यापारी को कार्रवाई करने की धमकी दी. कानूनी पचड़ों से बचने के लिए कारोबारी ने फर्जी पुलिसकर्मियों को 7.50 लाख रुपये दे दिए.
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बता दें कि आज से ठीक पांच साल पहले 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर देने का फैसला किया था. इसके बाद 500 और 1000 रुपए के नए नोट जारी किये गए थे.
यह भी पढ़ें:
Kabhi Diwali Kabhi Eid: सलमान खान जल्द शुरू कर सकते हैं 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग, मुंबई में लगा सेट