Mumbai Corona Update: मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नये मामले सामने आये जो कल की अपेक्षा 34 कम है. नये मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,55,561 हो गयी है.


बीएमसी ने बताया कि संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 16,687 पर स्थिर है. इसने बताया कि शहर में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1511 है. नगर निकाय ने बताया कि शहर में 286 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10,34,493 हो गयी है.


राज्य में भी आ रहे कम मामले


महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,437 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,58,431 हो गई. इसके अलावा छह रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 1,43,582 तक पहुंच गई.  


उन्होंने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में 3,375 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 76,94,439 हो गई है. वहीं, राज्य में फिलहाल 16,422 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि संक्रमण से उबरने की दर 97.91 प्रतिशत है.


अधिकारी ने बताया कि रविवार को कोविड के लिए 1,02,856 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक महाराष्ट्र में 7,72,32,001 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मुंबई में संक्रमण के 167 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक शहर में संक्रमण के कुल 10,54,643 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 4,456 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3,986 मरीज ठीक हो चुके हैं. 


यह भी पढ़ें


Bird Flu in Maharashtra: राज्य में लगातार पैर पसार रहा बर्ड फ्लू, ठाणे, पालघर के बाद इस जगह से सामने आए मामले


Anti-BJP front: संजय राउत बोले- 'कांग्रेस के बिना नहीं बनेगा थर्ड फ्रंट, लेकिन KCR करेंगे इसका नेतृत्व!'


Maharashtra: Shiv Sena बना रही तीसरा मोर्चा, रामदास अठावले बोले- नहीं पड़ेगा NDA पर कोई प्रभाव