Exclusive: महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन में आदित्य ठाकरे बोले, 'BJP ने खोखा-धोखा देकर सरकार बनाई'
Shikhar Sammelan Maharashtra: आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब से महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार आई है, सारे प्रोजेक्ट्स गुजरात जा रहे हैं. महाराष्ट्र ने जो खोया है, इस बात का बहुत दुख है.
एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम महाराष्ट्र शिखर सम्मेलन में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की. आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि 4 जून के बाद हमारी सरकार बनेगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हमारी पार्टी और एनसीपी को तोड़कर सरकार बनाई. धोखा और खोखा देकर सरकार बनाई गई. महाराष्ट्र ने जो खोया है वो बहुत है. महाराष्ट्र से सारे प्रोजेक्ट गुजरात जा रहे हैं, इसी बात का दुख है.
अच्छे दिन क्या क्या हुआ- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने पूछा कि पंकजा मुंडे, एकनाथ खडसे, प्रकाश मेहता, पूनम महाजन, विनोद मेहता उनसे पूछें कि उनका करियर किसने खत्म किया. उन्होंने कहा, "मैंने क्या कहा देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा ये बात कोई मायने नहीं रखता. बीजेपी ने दस सालों में क्या किया है, अच्छे दिन कब आने वाले हैं, बेरोजगारी कब नीचे जाएगी, महंगाई कब नीचे जाएगी, 2014 में जो वादे किए थे उनका क्या हुआ."
WATCH | आदित्य ठाकरे ने 'डरपोक' किसको कहा ? सुनिए
— ABP News (@ABPNews) May 14, 2024
देखिए संदीप चौधरी के साथ गृहमंत्री @AUThackeray का विस्फोटक इंटरव्यूhttps://t.co/smwhXURgtc#LokSabhaElection2024 #ABPShikharSammelan #Maharashtra #MaharashtraPolitics #AadityaThackeray pic.twitter.com/UoLMUW25NH
'किसान आज सवाल पूछ रहे हैं'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के लोग सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठे हुए थे वो आज मंत्री बन गए हैं. वो एलपीजी के बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं. जिन किसानों के लिए दिल्ली में बैरिकेडिंग की वो आज सवाल पूछ रहे हैं.
क्या कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो गया- ठाकरे
अनुच्छेद 370 पर उन्होंने कहा कि हम जश्न मना रहे थे क्योंकि हमारी भी वही सपना था. लेकिन क्या जम्मू-कश्मीर में परिस्थिति ठीक हुई है? कश्मीरी पंडित घर जा चुके हैं? आतंकवाद खत्म हुआ है? कश्मीर में बीजेपी को दो सीट पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.
नोटबंदी और जीएसटी पर क्या बोले?
नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में बीजेपी ने हमें कहा था कि इस पर बात न करें. फिर भी हमने ये कहा कि ये गलती थी. जीएसटी का बिल्कुल समर्थन है लेकिन जिस तरह से इसे लागू किया गया, वो गलत है. व्यापारियों को आज तकलीफ हो रही है.
Exclusive: संजय राउत बोले, 'अब मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, बीजेपी एकजुट है या नहीं ये...'