Aaditya Thackeray on BJP: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जरूरत के समय मदद करने वालों के साथ विश्वासघात करती है. मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल (Sanjay Dina Patil) के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए आदित्य ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में विधानसभा चुनाव अकेले लड़कर शिवसेना को धोखा दिया था, जबकि दोनों पार्टियों के बीच कई दशक लंबा गठजोड़ था.


उन्होंने दावा किया, ‘‘इसके बावजूद हम बीजेपी के सहयोगी बने रहे. उसने 2019 में हमारे साथ फिर धोखाधड़ी की और हमने कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन स्वीकार कर लिया. बीजेपी ने इसके बाद हमारी पार्टी तोड़कर (2022 में) सरकार बना ली. बीजेपी को जो भी समर्थन देता है, उसे वह धोखा देती है.’’


आदित्य ठाकरे ने इस दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया. आदित्य ठाकरे ने जोर देकर कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व स्पष्ट रूप से परिभाषित है और बीजेपी के संस्करण से अलग है. शिवसेना बीजेपी के हिंदुत्व के दृष्टिकोण से सहमत नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर महाराष्ट्र में "दंगे भड़काने" का भी आरोप लगाया है.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न कराये जाएंगे. ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराने के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आज चंद्रपुर में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कल इंडिया गठबंधन की तरफ से भी एक प्रेस कांफ्रेंस किया जाएगा जहां सीट शेयरिंग को लेकर जानकारी दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election 2024: 'बारामती से शरद पवार को हराने...', NCP एससीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले का महायुति पर निशाना