Aaditya Thackeray in Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान में अब केवल चार दिन का समय बचा है और आचार संहिता लागू है. इसी बीच शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे पर बड़ा आरोप लगा है. शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ आचार संहिता भंग करने की शिकायत की गई है.


शिकायतकर्ता का आरोप है कि आदित्य ठाकरे के समर्थकों ने आचार संहिता के दौरान कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं. आरोप है कि आदित्य ठाकरे के लोगों ने धोबी घाट के कई बिल्डिंग में सीसीटीवी लगाए गए हैं. 


किसे बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे आदित्य ठाकरे?
शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने दपोली में कहा कि उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाया जाएगा. 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले आदित्य ठाकरे ने दपोली में एक सभा की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि कोई भी उनके कार्यकर्ताओं को धमका न सके. आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने वाली है, ऐसे लोगों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे.


रामदास कदम पर किया सियासी वार
आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट के नेता रामदास कदम और बेटे योगेश कदम को 'गद्दार' बताते हुए उनपर कई आरोप लगाए. इस पर रामदास कदम ने पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि जब वह अविभाजित शिवसेना में थे तो उनके बेटे योगेश और आदित्य ठाकरे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन बाद में आदित्य ठाकरे ने दपोली में उनके करीबी लोगों को निष्कासित कर दिया. 


महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी. एक ओर सत्ताधारी महायुति गठबंधन वापसी का दावा कर रही है तो वहीं विपक्षी दल महाविकास अघाड़ी को भरोसा है कि इस बार उनकी सरकारी बनेगी. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: 'धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर...', आदित्य ठाकरे का विरोधियों पर तीखा हमला