Maharashtra News: शिवसेना में फूट के बाद पहली बार सोमवार (24 मार्च) को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और आदित्य ठाकरे एक साथ नजर आए. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के नेतृत्व में विधायकों की बैठक चल रही थी, इसी दौरान शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और राज्य के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ साथ दिखे.


दरअसल, सोमवार को मुंबई में रोड कंक्रीटिंग टेंडर में अनियमितताओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित विधायकों की बैठक में  शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए. मीटिंग में शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल होने आए थे, लेकिन आदित्य ठाकरे को देखते ही वे तुरंत चले गए. कहा जा रहा है कि मीडिया के सामने दिखावा करने के लिए वो कुछ मिनट रुके और फिर चले गए.


डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के मीटिंग में पहुंचने पर खड़े भी नहीं हुए आदित्य ठाकरे! वायरल हुआ वीडियो


आदित्य ठाकरे पहले से ही बैठक में थे मौजूद 





मुंबई के सड़क कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई बैठक में शहर के प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. विधानसभा में उपमुख्यमंत्री ऑफिस में अपना काम पूरा करने के बाद एकनाथ शिंदे भी बैठक में शामिल होने पहुंचे. हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे पहले से ही बैठक में मौजूद थे. स्पीकर ने बैठक शुरू भी कर दी थी. इस बीच एकनाथ शिंदे बैठक में देरी से पहुंचे. 



एबीपी माझा के मुताबिक जैसे ही एकनाथ शिंदे बैठक में पहुंचे, हॉल में मौजूद कई नेता खड़े हो गए. हालांकि, आदित्य ठाकरे अपनी कुर्सी पर बैठे रहे. दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में एकनाथ शिंदे को देखकर आदित्य ठाकरे ने मुंह फेर लिया. आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया था कि मुंबई की सड़कों के निर्माण में घोटाला हुआ है. 


कुछ दिन पहले उद्धव और शिंदे आ गए थे आमने-सामने


अभी महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. कुछ दिन पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे विधानसभा में आमने-सामने आ गए थे. उस समय उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की थी. हालांकि, एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं था. उसके बाद पहली बार विधायक आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे एक साथ बैठक के लिए विधानसभा हॉल में देखे गए.