महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने एक दावा करके सियासी पारा चढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के आठ विधायक और एक मंत्री उनके संपर्क में हैं. एबीपी माझा के मुताबिक, उन्होंने दावा किया कि मंत्री का फोन आया था कि आठ विधायक साथ हैं और वो उद्धव ठाकरे से माफी मांगना चाहते हैं.
आदित्य ठाकरे के इस दावे पर सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने आदित्य ठाकरे को चैलेंज दिया कि उनके नाम बताएं. उन्होंने ठाकरे के दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने आदित्य ठाकरे को नसीहत देते हुए कहा कि बोलने से पहले जांच किया करें. इतने लोग छोड़कर चले गए, वो वापस क्यों नहीं आए?
गौरतलब है कि जून 2022 में शिवसेना में फूट पड़ गई थी. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 विधायकों ने बगावत कर दी और उद्धव ठाकरे को 29 जून 2022 को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बागी वापस आना चाहते हैं लेकिन उद्धव ठाकरे पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्हें माफ नहीं किया जा सकता.
बता दें कि शिवसेना के टूटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव है. ऐसे में दोनों धड़ों के लिए ये चुनाव साख का सवाल बना हुआ है. उद्धव ठाकरे कांग्रेस और शरद पवार के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं एकनाथ शिंदे का गठबंधन बीजेपी और अजित पवार के साथ है.
दिलचस्प है कि दोनों ही गठबंधन ने ये कहा है कि सीएम कौन होगा, इसका फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा. अभी एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम हैं. लेकिन अगर एनडीए की सरकार बनती है तो क्या एक बार फिर वो सीएम बनेंगे, ये अभी तय नहीं हुआ है. वहीं, उद्धव ठाकरे सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं लेकिन अगर एमवीए जीतती तो कौन मुख्यमंत्री होगा, ये भी अभी तय नहीं है.
Exclusive: कौन हो MVA का CM फेस? संजय सिंह ने इस नेता का लिया नाम, कांग्रेस को दी नसीहत!