Aaditya Thackeray on Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान और फिर परिणाम आने में एक महीने से भी कम का समय बचा है और इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के सीनियर नेता भी अटकलें लगाने लगे हैं कि दिल्ली में जीत किसकी होगी. पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अरविंद केजरीवाल के जीत की संभावना जताई थी, तो वहीं अब उद्धव ठाकर के बेटे और शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे का भी बड़ा बयान आया है. 


आदित्य ठाकरे ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए जो काम किया है, अच्छा काम किया है. उनके काम से दिल्ली का चेहरा बदला है, इससे आप इनकार नहीं कर सकते. काम दिख रहा है तो उसे स्वीकारो." वहीं, पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीतेगी, इस पर आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए सहमति जताई और कहा, "अच्छा काम तो जीतना ही चाहिए."


सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे
दरअसल, शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया, "आज हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. 'वॉटर फॉर ऑल' पॉलिसी का उद्देश्य लोगों का लीगल स्टेटस ना देखकर, उन्हें पानी दिलाना था. हमने यह पॉलिसी लाई थी, जिसे इसके पहले की सरकार ने खारिज कर दिया था. सीएम फडणवीस से इस बात पर चर्चा हुई." इसके अलावा, आदित्य ठाकरे ने बताया कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों के विषय में भी बातचीत हुई. 


सामना में सीएम फडणवीस की तारीफ पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?
शिवसेना यूबीटी के समाचार पत्र सामना मे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की गई थी. इस पर आदित्य ठाकरे ने कहा, "इसमें ज्यादा कुछ रीड करने की बात नहीं है. अच्छे काम में हम साथ देंगे. जनहित के काम के लिए साथ आकर काम करना जरूरी है."


यह भी पढ़ें: AAP की जीत की भविष्यवाणी पर अपनों ने घेरा तो पृथ्वीराज चौहान ने दी सफाई- 'कांग्रेस पार्टी ने...'