Aaditya Thackeray Statement: 'शिंदे गुट को शिवसेना के रूप में मान्यता देना लोकतंत्र के लिए खतरनाक', आदित्य ठाकरे का EC पर निशाना
Aaditya Thackeray on Election Commission: आदित्य ठाकरे ने इलेक्शन कमीशन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोला है.
Aaditya Thackeray on Eknath Shinde: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शिवसेना के रूप में मान्यता देने और उसे तीर-कमान चुनाव चिह्न आवंटित करने का उसका फैसला लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि इस समय ‘सीएम’ (चीफ मिनिस्टर यानी मुख्यमंत्री) का मतलब ‘करप्ट मैन’ (भ्रष्ट व्यक्ति) है. उन्होंने कहा कि ‘‘अवैध और असंवैधानिक मुख्यमंत्री को निश्चित रूप से जाना होगा.’’
आदित्य ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
आदित्य ठाकरे ने उत्तरी मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शिवसेना के रूप में मान्यता देने और उसे तीर-कमान चुनाव चिह्न आवंटित करने का निर्वाचन आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को आवंटित मशाल का चिह्न एकमात्र ऐसा प्रकाश है जो विश्वासघात और पीठ में छुरा घोंपने से हुए अंधेरे को मिटाएगा.
'मुंबई निकाय चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की होगी जीत'
उन्होंने कहा कि शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों ने उस सरकार को गिराने का ‘‘गंदा काम’’ किया जिसने सत्ता में रहते हुए कोविड-19 महामारी से निपटने और चक्रवात एवं बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों की कठिनाइयों को दूर करने का अच्छा काम किया था. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जब भी मुंबई निकाय चुनाव होंगे, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की जीत होगी.
बता दें, इलेक्शन कमीशन ने कुछ दिन पहले फैसला दिया था कि शिवसेना का नाम और पार्टी सिंबल धनुष-बाण एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा. इस फैसले से शिवसेना (UBT) को बड़ा झटका लगा था, इसके बाद से ही उद्धव गुट के नेता लगातार सीएम एकनाथ शिंदे और इलेक्शन कमीशन पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: मुंबई में दो करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स कार में लगी आग, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल