Aaditya Thackeray Letter to Devendra Fadnavis: शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के बेलगावी में मराठी भाषी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखी और इस क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की मांग की. 


पत्र में कहा,  ''सबसे पहले, मैं आपको महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं. जैसा कि हम जानते हैं बेलगावी और कारवार का मामला गंभीर होता जा रहा है. हम जानते हैं कि इस सवाल पर मराठी लोगों को न्याय देना कितना महत्वपूर्ण है. बेलगावी-कारवार मुद्दा लंबे समय से लंबित है.''


महाराष्ट्र विधानसभा में प्रस्ताव की मांग


उन्होंने कहा, ''बेलगावी के केंद्रीकरण का प्रस्ताव जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजें. हमें बेलगावी और कारवार को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए सदन में एक प्रस्ताव लाना चाहिए, हम सर्वसम्मति से समर्थन करेंगे.


ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर जश्न चल रहा है, वहीं पड़ोसी राज्य के बेलगावी में स्थिति बिगड़ रही है. 


'मराठी भाषी लोगों को दबाया जा रहा'


कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र एकीकरण समिति के सदस्य इसका विरोध कर रहे हैं. संगठन ने बेलगावी में एक सभा का आयोजन किया, लेकिन कर्नाटक सरकार ने कथित तौर पर सभा पर रोक लगा दी और महाराष्ट्र के नेताओं के राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.


उन्होंने कहा, ''बेलगावी में मराठी भाषी लोगों को दबाया जा रहा है. कल से, क्षेत्र में स्थिति बिगड़ रही है. हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. पिछले 'असंवैधानिक' मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वे विवादित क्षेत्र में रहने वाले मराठी भाषी लोगों को अतिरिक्त धन देंगे. उस आश्वासन का क्या हुआ?''


उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बेलगावी को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग थी और है कि बेलगावी को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया जाना चाहिए.


महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमावर्ती इलाकों के जिलों में मराठी मतदाताओं की अहमियत मानी जाती है. बेलगावी के साथ साथ ही निपाणी, बीदर, कारवार और वीजापुर में काफी संख्या में मराठी हैं. यहां चुनाव में मराठी बनाम कन्नडिगा की लड़ाई देखी जाती रही है.


देवेंद्र फडणवीस सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में हासिल किया विश्वास मत, कैसे हुई वोटिंग?