Aaditya Thackeray Letter to Maharashtra Governor: शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने महाराष्ट्र के गवर्नर रमेश बैस (Ramesh Bais) को पत्र लिखा है. आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को ये पत्र गोखले ब्रिज निर्माण के मुद्दे को लेकर लिखा है. उन्होंने राज्यपाल को लिखे अपने इस पत्र में लिखा "गोखले ब्रिज के मुद्दे पर निष्पक्ष जांच की उम्मीद है और इसलिए नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और रेलवे के अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए."


उल्लेखनीय है कि गोखले ब्रिज मोटर चालकों के लिए बहुत समय बचाता है, लेकिन ब्रिटिश काल के दौरान यह ब्रिज जर्जर हो गया और यातायात के लिए बंद कर दिया गया. ब्रिज के पुनर्विकास के बाद एक लेन को यातायात के लिए खोल दिया गया. यह सच है कि बीएमसी ने 200 करोड़ की लागत से नया ब्रिज बनाया है, लेकिन इसमें भी गड़बड़ी है. अंधेरी में बहुप्रतीक्षित गोखले ब्रिज के एक चरण का कुछ दिन पहले उद्घाटन किया गया था. 



जुलाई 2018 में ढहा था ब्रिज का एक हिस्सा
बता दें कि, दो साल पहले इस ब्रिज को तोड़ दिया गया था और उस जगह पर नए ब्रिज का काम शुरू हुआ. पिछले दो वर्षों से इस ब्रिज के बंद रहने के कारण यहां से यात्रा करने वाले आम लोगों को काफी परेशानी हुई. अंधेरी पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला ये गोपालकृष्ण गोखले ब्रिज 2018 से इसी कारण से चर्चा में है. जुलाई 2018 में इस ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए, ब्रिज को सात नवंबर, 2022 से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. 


ये भी पढ़ें-Maharashtra: BJP, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट के गठबंधन में शामिल होंगे राज ठाकरे? सीटों को लेकर आई बड़ी खबर