Aaditya Thackeray Meets Arvind Kejriwal: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे दिल्ली के दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार (13 फरवरी) को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी, अरविंद सावंत और संजय दीना पाटिल मौजूद रहे.
सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं के लग रहे आरोपों के मुद्दे पर चर्चा हुई. वोटर लिस्ट में एडीशन और डिलीशन के मुद्दे पर चर्चा हुई. ECI (चुनाव आयोग) की भूमिका पर भी मीटिंग में चर्चा.
क्या है विपक्षी दलों का दावा?
विपक्षी दलों का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों में 39 लाख मतदाता जुड़े, जबकि पिछले पांच सालों में 32 लाख मतदाता जुड़े थे.
आदित्य ठाकरे ने कहा, ''कल राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी. आज अरविंद केजरीवाल से बात हुई है. हम लोकतांत्रिक देश हैं. चुनाव फ्री एंड फेयर नहीं हो रहे हैं.''
चुनाव आयोग पर निशाना
उन्होंने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को लगे झटके पर कहा, ''सरकारें आती जाती रहती हैं, फिर आएंगी, रिश्ता बना रहता है. इस चुनाव में चुनाव आयोग का बहुत बड़ा हाथ था. परिणाम का एनालिसीस तो होगा, लेकिन जो वोट काटे गए उस पर विचार जरूरी है. हमने कहा है कि इस पर स्ट्रेटेजी बने, चुनाव आयोग इस पर बात करने के लिए तैयार नहीं है.''
संजय सिंह ने क्या कहा?
वहीं आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम शिवसेना उद्धव गुट के आभारी हैं कि वो आज मिलने आए थे. रिश्ते की मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. देश के लिए काम करते रहेंगे. हमारी चुनावी गड़बड़ियों पर बातचीत हुई.