Aaditya Thackeray Interview: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर तमाम नेता अपनी तैयारियों में जुटे हैं. राज्य में 7 मई को थर्ड फेज में 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच उद्धव गुट के जाने-माने नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत की है.


उद्धव ठाकरे ने एक्सक्लूसिव बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सनातन के मुद्दे पर आदित्य ठाकरे ने बीजेपी से पूछा कि "वो होते कौन होते हैं हमें सर्टिफिकेट बांटने वाले. राम की बात हुई अब काम की बात करो." इस बीच आदित्य ठाकरे ने भरोसा जताया कि लोग काम पर वोट देंगे.






आदित्य ठाकरे ने कहा, "बीजेपी वोटों का ध्रुवीकरण कर रही है. ये सबसे डरावनी बात है. जिसने दस साल राज किया है, बहुमत की सरकार चलाई है. अगर उनके प्रचार में हिन्दू-मुस्लिम आ जाए. उनके प्रचार में मांस-मछली मटन आ जाए और आप फिर बात दस साल की करें तो आपने दस साल में किया क्या है. किस क्षेत्र में आपने छलांग लगाईं है जहां आप दुनिया को ये बता सकें कि हां ये हमने किया है."


आदित्य ने आगे कहा, "दस साल के बाद आप पूछ रहे हो कि नेहरु गांधी ने क्या किया, इंदिरा गांधी ने क्या किया. फिर दस साल किसने राज किया." आदित्य ठाकरे ने बीजेपी के 2014 और 2019 के घोषणापत्र पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि वो ये बताएं कि उन्होंने कितने वादे पूरे किए. दो चरण में अमित शाह के दावे पर आदित्य ठाकरे ने कहा, "बीजेपी जहां-जहां हार रही होती है वहां-वहां वो ध्रुवीकरण की शुरुआत कर देती है."


सनातन के अपमान के आरोपों पर उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा पूछा कि, "बीजेपी महाराष्ट्र के भवानी माता के मंदिर क्यों नहीं जाती है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन बहुत से साधू संत और शंकराचार्य भी नहीं गए थे. हमें तो पोस्ट से आमंत्रण अगले दिन आया था. और बीजेपी कौन होती है ये क्रेडिट लेने वाली."


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच एसएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, कार से 29 लाख से अधिक रुपए जब्त