Aaditya Thackeray on Abu Azmi: उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, तो महाराष्ट्र का राजनीतिक पारा बढ़ गया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने शिवसेना यूबीटी पर नाराजगी जताते हुए कहा, "अगर ऐसा ही रवैया रहा, तो एमवीए गठबंधन अधिक दिनों तक नहीं चलेगा." वहीं, अब सपा विधायक के बयान पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "सपा के कुछ नेता बीजेपी की बी टीम के रूप में काम करते हैं."


आदित्य ठाकरे ने कहा, "समाजवादी पार्टी के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन प्रदेश में उनके कुछ नेता बीजेपी की मदद करते हैं. उनकी बी-टीम के रूप में काम करते हैं. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं. हम बाबरी मस्जिद के बारे में पोस्ट किया और पहले भी करते रहे हैं. हमने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा, हम हिंदुत्व के साथ हैं."


अबू आजमी ने क्या कहा था?
दरअसल, सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने अपने सहयोगी दल शिवसेना यूबीटी को कहा, अगर ऐसा ही रवैया रहा तो महाविकास अघाड़ी में टूट हो सकती है. मुझे लगता है कि अगर ऐसी चीजें होती रहीं तो महाविकास अघाड़ी जारी नहीं रहेगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद से ही महाविकास अघाड़ी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.


शिवसेना-यूबीटी के नेता मिलिंद नार्वेकर ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें बाला साहेब ठाकरे की बात को कोट किया था, ‘जिन्होंने ये किया मुझे उन पर गर्व है’. इसी पोस्ट पर अबू आजमी नाराज हो गए और उन्होंने गठबंधन खत्म करने की धमकी दे डाली.




ये भी पढ़ें: राज ठाकरे को सरकार में जगह मिलेगी या नहीं? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दे दिया बड़ा बयान