Aaditya Thackeray on Raj Thackeray: राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बिन शर्त समर्थन दिया था. उद्धव ठाकरे ने बिन शर्त समर्थन को 'बिन शर्ट' समर्थन कहकर राज ठाकरे का मजाक उड़ाया था. आज आदित्य ने राज ठाकरे पर तंज कसा है. आदित्य ने कहा, "बस वो (राज ठाकरे) शर्ट पहन कर आए. ऐसी पार्टियां चुनाव के पहले जिंदा होती है और मुद्दे उठाती है."


आदित्य ठाकरे ने पेपर लीक पर दी प्रतिक्रिया
आदित्य ठाकरे ने कहा, "पेपर लीक की वजह से विद्यार्थी परेशान हैं. MHCET परीक्षा के रिजल्ट में घपला हुआ है. CET ने एक पेपर की परीक्षा 24 बैच में ली. परीक्षा के पेपर में कई सवाल में गलतियां थी. कुल 54 गलत सवाल थे. गलत पेपर सेट करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. MCQ सवाल में जो ऑप्शन दिए गए थे वो सभी ऑप्शन गलत थे. कुछ पेपर बहुत आसान थे, कुछ बहुत हार्ड थे. इस परीक्षा का टॉपर कौन सा विद्यार्थी आया उसके बारे में जानकारी नहीं दी गई. विद्यार्थीयों को आंसरशीट तक नहीं गई."


लोकसभा स्पीकर पद पर आदित्य ठाकरे का बयान
आदित्य ठाकरे ने कहा, "जेडीयू और टीडीपी को बस यही सलाह है कि वो स्पीकर का पद अपने पास रख ले, अन्यथा उन्हें रि-इलेक्शन का भी मौका नहीं मिलेगा."


शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को यूजीसी-नेट रद्द किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या 'परीक्षा पे चर्चा' का सत्र उन छात्रों के साथ आयोजित किया जाएगा, जिन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी.


मेडिकल कॉलेजों के लिए नीट परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यूजीसी-नेट को रद्द करने का आदेश दिया, क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है, और मामले की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया.


ये भी पढ़ें: आरक्षण के मुद्दे पर OBC और मराठों में टकराव के बीच देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?