Maharashtra Assembly Election 2024: एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे से सुप्रिया सुले के मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका फैसला तो जनता करेगी. उन्होंने कहा कि जो महाराष्ट्र के हित की बात करेगा या करेगी, वो मुख्यमंत्री बन सकता है. 


आदित्य़ ठाकरे ने कहा, ''हम जेंडर समानता में भरोसा रखते हैं.'' बता दें कि इससे पहले एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में पहुंचे शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटील ने कहा कि सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की सीएम बन सकती हैं.


सीएम के लिए सबसे भरोसेमंद चेहरा उद्धव ठाकरे हैं- आदित्य


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में सीएम चेहरे पर आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, ''हमारे सारे सर्वे में यही बात आ रही है मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे सबसे भरोसेमंद चेहरा उद्धव ठाकरे ही हैं. आपने देखा होगा कि हमारी सरकार में किसानों, महिलाओं, छात्रों, डॉक्टर्स, आशा वर्कर्स के साथ ही उद्योगपतियों का भी विश्वास उन पर था. वो जानते थे कि ये आदमी हमें फंसाएगा नहीं, लूटेगा नहीं.'' 


वर्ली सीट को लेकर क्या बोले आदित्य ठाकरे?


महाराष्ट्र की वर्ली सीट पर विरोधी पार्टी के उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मिलिंद देवड़ा या कोई भी आए, जो भी जनता तय करेगी वह होगा. अभी 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान पर हैं.'' बता दें आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से मैदान में हैं. यहां से महायुति की तरफ से मिलिंद देवड़ा मैदान में है. देवड़ा अभी राज्यसभा के सांसद हैं. 


हमारे सारे प्रोजेक्ट्स गुजरात को दिए जा रहे- आदित्य ठाकरे


एबीपी के शिखर सम्मेलन में उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ''जो महाराष्ट्र में हुआ वो कहीं नहीं हुआ. हमारे सारे प्रोजेक्ट्स गुजरात को दिए जा रहे हैं और हमारी सरकार सिर्फ टाटा कहती है.''


हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं- आदित्य ठाकरे


उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के पास क्या कोई खाका है कि हम नौकरी देंगे तो कैसे देंगे? क्या कोई रोड मैप होगा? इस सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ''हां बिल्कुल रोडमैप होगा. मैनिफेस्टो आने दीजिए. हम बीजेपी नहीं हैं. हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. हम वही कहते हैं, जो कर सकते हैं.'' 


ये लड़ाई महाराष्ट्र की है- आदित्य ठाकरे


उन्होंने आगे कहा, ''ये लड़ाई पर्सनल फाइट की नहीं है. ये लड़ाई महाराष्ट्र की है. हमलोग स्वार्थी नहीं हैं. जो लड़ाई आज एनसीपी, जो फूटी हुई है. जो बीजेपी कर रही है. हम वैसे नहीं हैं. लोगों ने तय किया है कि महाराष्ट्र लूटने वाली जो रिजीम है, उसे हटाना है. मैं सरकार नहीं कहूंगा. ये आखिरी मौका है कि हमारी हित की सरकार बैठाए. अगर गलती से, किसी भी वजह से ये महाराष्ट्र द्रोही सरकार बन गई. बीजेपी की सरकार वापस बन गई तो ये दंगे करवाएंगे. ये रोजगार का मसला और बढ़ाएंगे. ये सिर्फ लड़ाते-लड़ाते खुद को सरकार में बैठाएंगे.  


हमारा गठबंधन विश्वास का है- आदित्य ठाकरे


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीटों पर जीत मिलने के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम गठबंधन में हैं और ये विश्वास का गठबंधन है. ये बीजेपी की तरह जुमलेबाजी का गठबंधन नहीं है. हम वो लोग नहीं हैं जो किसी के सुख पर नाराज हो जाएं. अगर हमारे दोस्त अच्छा परफॉर्मेंस करे तो हमें और भी खुशी है. हम वो भी लोग नहीं हैं जो किसी के दुख में खुश हो जाएं.''