Mumbai News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) महाराष्ट्र में हुए तख्तापलट को पचा नहीं पा रहे हैं. इसकी एक बानगी सोमवार को देखने को मिली जब आदित्य ने दावा किया कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार आने वाले महीनों में गिर जाएगी और महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए कमर कसने को भी कहा.
मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता
अकोला में एक रैली को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए आदित्य ने कहा कि चार प्रमुख परियोजनाएं महाराष्ट्र के बजाय अन्य राज्यों में चली गई, इन परियोजनाओं से राज्य की ढाई लाख की आबादी को रोजगार मिलता. रैली को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह देशद्रोहियों की सरकार है जो आने वाले महीनों में निश्चित रूप से गिर जाएगी. इसलिए सभी कार्यकर्ता मध्यावधि चुनाव के लिये तैयार रहें.
छोटा पप्पू कहने पर अब्दुल सत्तार पर किया पलटवार
वहीं उन्हें छोटा पप्पू कहने वाले महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार पर पलटवार करते हुए ठाकरे ने कहा, ' मैं छोटा पप्पू हो सकता हूं, लेकिन यदि मुझे छोटा पप्पू बुलाने से राज्य का कुछ भला हो सकता है तो आप मुझे इसी नाम से पुकारते रहें.' उन्होंने आगे कहा कि यह छोटा पप्पू अभी आपको महाराष्ट्र में चला रहा है लेकिन आगे दौड़ाएगा भी, क्योंकि महाराष्ट्र ने इस विश्वासघात को स्वीकार नहीं किया है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में मध्यावधि चुनावों को लेकर संभावना व्यक्त की थी.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: EWS रिजर्वेशन पर SC से फैसले का फडणवीस ने किया स्वागत, मराठा आरक्षण पर कही ये बात