Maharashtra Politics: 'हम खुद को विपक्ष नहीं मानते, आने वाली है हमारी सरकार' आदित्य ठाकरे के इस बयान के क्या हैं मायने?
महाविकास अघाड़ी की सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने कहा कि जनता से उनकी आवाज कोई नहीं छीन सकता. यही बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है. वायनाड को उसकी आवाज वापस मिल गई है.
![Maharashtra Politics: 'हम खुद को विपक्ष नहीं मानते, आने वाली है हमारी सरकार' आदित्य ठाकरे के इस बयान के क्या हैं मायने? Aaditya Thackeray says We do not consider ourselves as the Opposition Maharashtra Politics: 'हम खुद को विपक्ष नहीं मानते, आने वाली है हमारी सरकार' आदित्य ठाकरे के इस बयान के क्या हैं मायने?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/c63477305461549ec74c4354d789115b1691153578169490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद वापसी के संदर्भ में बड़ा बयान दिया है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि हम खुद को विपक्ष नहीं मानते. उन्होंने कहा कि हम आने वाली सरकार हैं. महाविकास अघाड़ी की सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने कहा कि जनता से उनकी आवाज कोई नहीं छीन सकता. यही बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है. वायनाड को उसकी आवाज वापस मिल गई है.
आदित्य ठाकरे (उद्धव ठाकरे गुट के नेता) ने कहा-, "हम खुद को विपक्ष नहीं मानते हैं, हम खुद को अगली सरकार मानते हैं. I.N.D.I.A लोकसभा 2024 चुनाव जीतने जा रही है . पूरा देश संसद में राहुल गांधी का स्वागत कर रहा है. उन्होंने कहा कि "हम हमेशा कहते रहे हैं कि जिसे जनता ने चुना है उसका अधिकार कोई नहीं छीन सकता. वायनाड को संसद में अपनी आवाज वापस मिल गई है."
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी सजा पर रोक
बता दें सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई है.
लोक सभा सचिवालय ने 4 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का हवाला देते हुए सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कर केरल की वायनाड लोक सभा सीट से राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल कर दी है.
आपको बता दें कि गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा दिए जाने के बाद, लोक सभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 मार्च 2023 से उनकी लोक सभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. राहुल गांधी 2019 के लोक सभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)