Maharashtra Election: 'धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर...', आदित्य ठाकरे का विरोधियों पर तीखा हमला
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के दपोली में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता रामदास कदम और उनके बेटे और स्थानीय विधायक योगेश कदम को गद्दार करार दिया.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों के तीखे बाण चलाए जा रहे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर से एकनाथ शिंदे गुट और महायुति गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाने वालों को 'बर्फ की सिल्ली पर सुलाया' जाएगा.
महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र दपोली में बात करते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता रामदास कदम और उनसे जुड़े उनके बेटे और स्थानीय विधायक योगेश कदम को गद्दार करार दिया. राज्य के पूर्व मंत्री ठाकरे 20 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले दापोली में एक रैली में बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने जोरदार हमला बोला.
आदित्य ठाकरे का विरोधियों पर जोरदार हमला
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, ''यह मेरी जिम्मेदारी है कि जो कोई भी आपको (शिवसेना यूबीटी कार्यकर्ताओं को) धमकाएगा, उसे बर्फ की सिल्ली पर सुलाऊं. हमारी सरकार बनने वाली है.''
रामदास कदम का पलटवार
विधान परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामदास कदम ने पलटवार करते हुए कहा कि जब वे एक ही पार्टी (अविभाजित शिवसेना) में थे तो उनका बेटा आदित्य ठाकरे का दोस्त था, लेकिन बाद में आदित्य ने दापोली में उनके करीबी लोगों को निष्कासित कर दिया. रामदास कदम ने दावा किया कि स्थानीय विधायक होने के बावजूद योगेश को दापोली नगर परिषद चुनावों के दौरान दरकिनार कर दिया गया.
आदित्य ठाकरे ही गद्दार थे- रामदास कदम
रामदास कदम ने कहा कि आदित्य ठाकरे ही गद्दार थे क्योंकि उन्होंने उनका मंत्रालय छीन लिया था. रामदास कदम देवेन्द्र फडणवीस सरकार में पर्यावरण मंत्री थे, लेकिन उन्हें बाद में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में जगह नहीं मिली थी. आदित्य अपने पिता की सरकार में पर्यावरण मंत्री थे. साल 2022 में, शिवसेना के विभाजन के बाद, कदम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के साथ चले गए थे.
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान है, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
शिंदे गुट के मंत्री अब्दुल सत्तार का जिक्र कर BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे, पूछ दिया ये सवाल