Aaditya Thackeray on BMC Elections: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार (5 जुलाई) को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के लिए लंबे वक्त से लंबित चुनाव कराने की मांग की है. ये वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार की ओर से नियुक्त प्रशासक के अधीन है. उन्होंने कहा कि वार्ड अधिकारियों के पद खाली पड़े हैं.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए, मुंबई में वर्ली के विधायक ने बताया कि महानगर में दो साल से अधिक समय से Corporators नहीं हैं और 15 नागरिक वार्ड अधिकारियों (Civic Ward Officers) के पद खाली पड़े हैं.


आदित्य ठाकरे ने की जल्द बीएमसी चुनाव कराने की मांग


शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि निकाय स्तर पर होने वाले कार्यों के लिए लोगों को स्थानीय विधायकों के पास जाना पड़ता है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने देश के सबसे अमीर नागरिक निकाय (Richest Civic Body) में जल्द से जल्द चुनाव कराने पर जोर दिया, ताकि शहर को निर्वाचित प्रतिनिधि मिल सकें.


महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने क्या कहा?


वार्ड अधिकारियों के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो सकती है. महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने वार्ड अधिकारियों के खाली पड़े पदों को भरने को लेकर जानकारी दी है. मंत्री सामंत ने सदन को बताया कि सरकार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) से इस बारे में कहा है कि वो जल्द वार्ड अधिकारियों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करे. बीएमसी और ठाणे और पुणे सहित कुछ अन्य बड़े नगर निगमों के चुनाव 2022 की शुरुआत में होने वाले हैं. 


वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूषण गगरानी, ​​वर्तमान नगर निगम आयुक्त, नागरिक निकाय के प्रशासक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने फरवरी में वर्ष 2024-25 के लिए 59,954.75 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.


ये भी पढ़ें:


Aaditya Thackeray on BCCI: आदित्य ठाकरे का तंज, 'बीसीसीआई के लिए एक कड़ा संदेश है कि वो मुंबई...'