Maharashtra News: रवींद्र वायकर की सीट पर सियासी तनातनी, अब आदित्य ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान
Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने दावा करते हुए कहा कि हमने अमोल कीर्तिकर की सीट जीत ली है और अब हम अदालत जाएंगे. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी तंज कसा
Lok Sabha Elections Result 2024: महाराष्ट्र में मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से शिंदे गुट की शिवसेना उम्मीदवार रवींद्र वायकर के 48 वोट से जीतने का विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि इस सीट को लेकर वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग पर भी तंज कसा है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "हमने अमोल कीर्तिकर की सीट जीत ली है और हम अदालत जाएंगे. EC चुनाव आयोग नहीं है, यह 'आसानी से समझौता' (Easily Compromised) करने वाला बन गया है. अगर ईवीएम नहीं होती तो बीजेपी 40 सीटें भी जीत नहीं पाती."
इससे पहले संजय राउत ने एनडीए और महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया है. आरोप है कि इस सीट से एनडीए प्रत्याशी रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाईल ईवीएम से जुड़ा हुआ था. इस सीट पर वायकर महज 48 वोटों से जीते हैं. संजय राऊत ने एलन मस्क के बयान का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के इतिहास की जांच होनी चाहिए. मतगणना वाले दिन काउंटिंग सेंटर परमौजूद सभी स्टाफ और चुनाव अधिकारी वंदना सूर्यवंशी के फोन की भी जांच होनी चाहिए.
वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कौन शिंदे? शिंदे एलन मस्क के बाप हैं क्या? वो ये बताएं कि चुनाव जीतने के लिए कितने पैसे बांटे गए हैं.
मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से रविंद्र वायकर के सांसद चुने जाने पर संजय राउत ने कहा कि वह तो हारा हुआ आदमी है, उन्हें जबरदस्ती चुनाव जिताया गया है. चुनाव आयोग को बीजेपी का एक्सटेंडेड आयोग बताते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना वाले दिन दो बार अमोल कीर्तिकर की जीत का ऐलान कर दिया गया. उसके बाद वंदना सूर्यवंशी को फोन आता है और फिर रवींद्र वायकर का रिश्तेदार मतगणना केंद्र में फोन लेकर घूमने लगता है. संजय राउत ने कहा कि इस पूरे मामले में हमारी तरफ से जब दबाव बनाया गया तब एफआईआर दर्ज की गई.
महाराष्ट्र में बदलेगी सियासी तस्वीर? रोहित पवार ने अजित पवार की पार्टी को लेकर किया बड़ा दावा