![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Maharashtra: आदित्य ठाकरे का CM शिंदे पर निशाना- '20 साल तक हमारी पार्टी में थे, हमारे नियंत्रण से छूटे तो...'
Maharashtra Politics: मुंबई में दिनों बारिश हो रही है जिससे जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही है. इस बीच पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मानसून की तैयारियों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है.
![Maharashtra: आदित्य ठाकरे का CM शिंदे पर निशाना- '20 साल तक हमारी पार्टी में थे, हमारे नियंत्रण से छूटे तो...' aaditya thackeray takes dig at cm eknath shinde faction and says they are making money after leaving us Maharashtra: आदित्य ठाकरे का CM शिंदे पर निशाना- '20 साल तक हमारी पार्टी में थे, हमारे नियंत्रण से छूटे तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/679f74023114abf1455ca3d6654a37b71687788222578490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हुकुमशाही चल रही है और कई घोटाले सामने आ रहे हैं. पूर्व मंत्री आदित्य ने यहां तक दावा किया कि शिवसेना के नियंत्रण से छूटते ही लोग पैसा कमाने लगे हैं. बता दें कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट वाली शिवसेना ने बीएमसी (BMC) में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ 1 जुलाई को मोर्चा निकालने का फैसला किया है जिसका नेतृत्व उनके बेटे आदित्य ठाकरे करेंगे.
आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "महाराष्ट्र में हुकुमशाही का राज चल रहा है. बीएमसी हो, ठाणे, पुणे, कोल्हापुर और सोलापुर नगर पालिक हो , जहां जनप्रतिनिधि नहीं हैं, वहां बड़े पैमाने पर घोटाले चल रहे हैं. इन्हीं बातों को लेकर जब हम जनता के सामने आ रहे हैं तो हमारे लोगों के खिलाफ केस हो रहे हैं. इस सरकार की जो तारीफ करे वो अच्छे हैं. जो सत्य की बात करें वो बुरे हो जाते हैं और एंटी नेशनल हो जाते हैं."
'नियंत्रण से छूटते ही कमाने लगे पैसे...'
1 जुलाई को तय किए गए मोर्चे को लेकर जब आदित्य ठाकरे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "20 साल जब वे हमारी पार्टी में थे तो नियंत्रण में थे, जब हमारे नियंत्रण से छूटे तो वे पैसे कमाने में लगे, खोखे के पीछे भाग रहे हैं, कहीं न कहीं जवाबदेही तो आएगी. इसलिए मोर्चा निकाला जा रहा है. हम जन प्रतिनिधि हैं. जनता की आवाज उठाते हैं. पहले जनता की आवाज सुनी जाती थी.'
मानसून को लेकर तैयार नहीं सरकार- ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार मानसून को लेकर तैयार नहीं है. ठाकरे ने कहा, 'दो दिन से बीएमसी कमिश्नर शहर में नहीं हैं. पहले बारिश होती थे तो वे सड़क पर दिखते थे. हमारे सीएम उद्धव ठाकरे सड़कों पर जाकर स्थिति का जायजा लेते थे, आज के सीएम ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं, वे केवल फोटो-खिंचवा रहे हैं. बीएमसी जिम्मेदारी नहीं ले रही है. सच में बात कहें तो पहले प्री-मानसून में 16 एजेंसियों के साथ मिलकर काम होती थी. जो जिम्मेदारी लेते थे पूरी निभाते थे. आज के टाइम में किससे सवाल करें ये पता नहीं है.'
ये भी पढ़ें- Mumbai: मुंबई और आसपास के इलाके में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![हरिशंकर जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/8b62e1a71d072a37f140f78a860203ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)