सियासी हलचल के बीच अपने गांव चले गए एकनाथ शिंदे, आदित्य ठाकरे ने कसा तंज- 'क्या वहां से...'
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चल रही जोड़-तोड़ के बीच एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव चले गए हैं, जिसपर वह विपक्षियों के भी निशाने पर आ गए हैं.

Aaditya Thackeray on Eknath Shinde: कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शुक्रवार शाम को अचानक सतारा जिला स्थित अपने गांव पहुंच गए. वह भी तब जब महायुति सरकार के गठन को लेकर मुंबई में एक बैठक होनी थी. वह दो दिन के दौरे पर अपने पैतृक गांव में हैं. ऐसे में अब बैठक रविवार को होने की संभावना है. उनके इस तरह सतारा जाने पर विपक्षी शिवसेना-यूबीटी की भी नजर है. अब वर्ली विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने उनसे गांव जाने का कारण पूछा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे बीजेपी की ओर से उम्मीद के मुताबिक मंत्रालय ना मिलने से नाराज हैं. इस बारे में ठाकरे समूह के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने अलग ही संदेह जताया है. एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य ने एकनाथ शिंदे के डेरे गांव जाने के बारे में पूछा गया. मीडिया से बातचीत के बीच आदित्य ठाकरे ने आसमान की ओर देखते हुए पूछा, ''क्या आप चांद देख सकते हैं?'' राजनीतिक गलियारे में आदित्य ठाकरे के बयान पर बहस हो रही है.
मुंबई में जरीमाता का दौरा करने के बाद आदित्य ठाकरे मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महायुति के सरकार गठन के मुद्दे पर बात करने से कोई फायदा नहीं है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने अपना काम शुरू कर दिया है.
ग्रामीणों से बातचीत कर घर पहुंचे एकनाथ
एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने डेरे गांव गए हुए हैं. शुक्रवार शाम तक एकनाथ शिंदे ने मुंबई के वर्षा बंगले में चुनिंदा नेताओं के साथ बैठकें कीं. इसके बाद एकनाथ शिंदे सतारा के लिए रवाना हो गए. एकनाथ शिंदे का हेलीकॉप्टर डेरे गांव उतरा. ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद वह घर के लिए रवाना हो गए.
मोबाइल रेंज से दूर हैं एकनाथ शिंदे?
उधर, शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने बताया कि डेरे गांव में मोबाइल रेंज नहीं है तो अब एकनाथ शिंदे यहीं शांति से बैठेंगे और राजनीतिक दुविधा से निकलने का रास्ता निकालेंगे. संजय शिरसाट ने बताया कि वे शनिवार शाम तक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें - अब क्या करेंगे एकनाथ शिंदे? BJP के इस ऑफर पर अब तक नहीं दिया जवाब, क्या मचेगा तूफान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

