Aaditya Thackeray on Bandra Railway Station Stampede: महाराष्ट्र के मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की खबर सामने आई है. जिसमें 9 यात्री घायल हो गए. वहीं लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसको लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि काश रील मंत्री एक बार रेल मंत्री होते.


बांद्रा की घटना यही दर्शाती है कि वर्तमान रेल मंत्री कितने अक्षम हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलवे में ऐसी दुर्घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं. कितने शर्म की बात है कि हमारा देश ऐसे अयोग्य मंत्रियों के अधीन रहने को मजबूर है.



घटना को लेकर रेलवे ने क्या कहा?
पश्चिम रेलवे की तरफ से अधिकारिक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि 27 अक्टूबर को लगभग 2: 45 मिनट पर सवारी गाड़ी संख्या 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस BDTS यार्ड से प्लेटफार्म नंबर-1 पर धीरे-धीरे प्लेसमेंट हो रही थी तभी प्लेटफार्म पर उपस्थित कुछ यात्रियों ने चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया.


इस दौरान 2 यात्री गिरकर घायल हो गए. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ,जीआरपी, होमगार्ड द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को नजदीक के सरकारी भाभा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल यात्रियों की स्थिति अभी सामान्य है. रेलवे की तरफ से यात्रियों से अपील की गई है कि वो चलती हुई ट्रेन में न चढ़े और न उतरें, यह खतरनाक है.


बता दें कि दीपावली और छठ त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए देश के विभिन्न विभागों विशेषकर यूपी और बिहार में उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए 130 से ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं. इसमें केवल मुंबई से ही देशभर के अलग-अलग स्टेशनों के लिए 87 ट्रेन चल रही हैं.


यह भी पढ़ें: त्योहार के बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर