Victory Parade in Mumbai: टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विक्ट्री परेड में गुरुवार को मुंबई में जनसैलाब उमड़ा. हजारों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा प्लेयर्स की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. मुंबई में उमड़ी भीड़ को देखकर देश भर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे का भी बड़ा बयान सामने आया है. 


आदित्य ठाकरे ने 'X' पर कहा कि, "मुंबई में कल का जश्न बीसीसीआई के लिए भी एक कड़ा संदेश है. मुंबई से विश्व कप फाइनल कभी मत छीनो!" दरअसल ODI वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था.






मरीन ड्राइव में उमड़ी भीड़
बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने तिरंगा लहराया. गुरुवार को भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया नई दिल्ली से मुंबई पहुंची, जहां लाखों फैंस सड़कों पर उमड़ पड़े. मरीन ड्राइव खचाखच भरा हुआ था. ऐसा नजारा 1983, 2007 और 2011 में देखा गया था, लेकिन 2024 में क्रिकेट के प्रति फैंस का जोश और बढ़ चुका था.


भारतीय टीम ने नरीमन पॉइंट से ओपन बस परेड की शुरुआत की, जो वानखेड़े स्टेडियम से 1 किलोमीटर दूर है. इसके बाद टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश किया, जहां हार्दिक पांड्या ने बीच मैदान में ट्रॉफी उठाकर फैंस की ओर लहराई. रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया. राष्ट्रगान के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है. यह एक विशेष टीम है और मैं इसका नेतृत्व करने के लिए भाग्यशाली हूं. रोहित के लिए भीड़ का उत्साह देखते ही बनता था.


मुंबई में तेज बारिश के बावजूद फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. मुंबईचा राजा रोहित शर्मा और रन मशीन किंग कोहली के लिए जयकारे से पूरा मुंबई गूंज उठा.


ये भी पढ़ें: 'लाडली बहन योजना' के लिए ये महिलाएं नहीं कर सकतीं अप्लाई, जानिए आवेदन करने की अंतिम तारीख?