(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: थर्मल पावर स्टेशन के प्रदूषण से परेशान लोगों ने आदित्य ठाकरे से लगाई गुहार, मंत्री ने ऐसे लिया एक्शन
Maharashtra News: पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के लिए कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे मंगलवार को कापरखेड़ा थर्मल पावर स्टेशन (KTPS) का दौरा करने पहुंचे.
Maharashtra News: पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के लिए कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे मंगलवार को कापरखेड़ा थर्मल पावर स्टेशन (KTPS) का दौरा करने पहुंचे. दौरे पर पहुंचे आदित्य ने कहा कि उन्हें लगातार नागपुर के लोगों की ओर शिकायत मिल रही थी. उनका कहना था कि इलाके में कोयले के दहन से उत्पन्न होने वाले विषैले अवशेष वहां के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है.
इसी शिकायत को लेकर राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने नागपुर के नंदगांव पहुंचे और वहां के लोगों से बात की. उन्होंने बताया, ''नागपुर के लोगों द्वारा मिल रही लगातार फ्लाई एश के नंदगांव में डंप करने की शिकायत के बाद मैंने वहां के लोंगों और एनजीओ से बात की और इस समस्या को समझने की और इसके प्रभाव के बारे में बात की. साथ ही मैंने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस मुद्दे को तुरंत सुलझाने को भी कहा.''
After multiple complaints from Nagpur residents on fly ash dumping at Nandgaon village, I held meeting with stakeholders, locals &NGOs to understand pollution impact& requested Maharashtra Pollution Control Board to immediately rectify the issue: Maharashtra Min Aaditya Thackeray pic.twitter.com/1oLMtdIIX1
— ANI (@ANI) February 8, 2022
आदित्य ठाकरे की इस कोशिश का असर भी हुआ और इसे लेकर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) ने केटीपीएस को नंदगांव गांव में फ्लाई ऐश के अनधिकृत डंपिंग को रोकने का निर्देश दिया. ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र के नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिक चिंता है और यदि किसी भी मात्रा में प्रदूषण उन्हें प्रभावित कर रहा है, तो हम जल्द से जल्द उन्मूलन सुनिश्चित करेंगे."