Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना-यूबीटी के आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने दावा किया कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना केवल चुनाव तक के लिए है. उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य की महिलाओं को लोगों को परखना आता है और वे संस्कारी परिवार के मुखिया और लालची लोगों के बीच फर्क करना जानती हैं. 


'द हिंदू' अखबार से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने विभिन्न मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने माझी लड़की बहिन योजना को लेकर कहा, ''य़ोजना के बारे में कोई राय बनाने से पहले, 2022,23 और 2024 की बजट घोषणा को देखें. इनमें से किसी को पूरा नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक यह योजना केवल अक्टूबर या नवंबर तक चलेगी. वे अपने प्रचार के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. अगर बहना अगर वास्तव में उन्हें प्यारी होतीं तो उनके मंत्री महिलाओं को टीवी पर अभद्रत बातें नहीं कह रहे होते.''


क्या महिलाओं को लुभाने के लिए यह स्कीम लाई गई है? इस पर आदित्य ने कहा, ''महिलाएं लोगों को परखना जानती हैं. वे एक संस्कारी तथा अच्छी सोच वाले परिवार के मुखिया और लालची राजनेताओं के बीच फर्क करना जानती हैं.'' आदित्य ने यह बात सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही. 


गुजरात से चल रही है महाराष्ट्र की सरकार - आदित्य
क्या आपको लगता है कि जनता का सरकार से असंतोष अभी तक बरकरार है और या महायुति ने इस मुद्दे का समाधान कर दिया है? आदित्य ने कहा कि यह सरकार संविधान विरोधी, महाराष्ट्र विरोधी है और गुजरात से चल रही है. हर तरफ असंतोष है. भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति इस सरकार की पहचान बन गई है.


सत्ता में आने पर क्या लड़की बहिन योजना जारी रखेगा MVA
अगर महाविकास अघाड़ी सत्ता में आती है तो उससे इस योजना को बरकरार रखने की उम्मीद की जाएगी, क्या यह राजस्व पर भार नहीं होगा? आदित्य ने कहा कि राज्य का वित्त राज्य के कल्याण के लिए होता है. जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी की आज स्थिति है, ऐसे सपोर्ट की जरूरत है.लेकिन इसके लिए मंशा अच्छी होनी चाहिए.


ये भी पढे़ं- नासिक में मार्च के दौरान पत्थरबाजी की घटना के बाद एक्शन में पुलिस, 15 उपद्रवी हिरासत में