Maharashtra Politics: 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने', संजय राउत के दावे पर कृषि मंत्री का पलटवार, बोले- एकनाथ शिंदे...
Abdul Sattar: कृषि मंत्री ने संजय राउत को लेकर कहा, 'उन्होंने अब तक जो कुछ भी कहा है उनमें से कुछ भी नहीं हुआ है. इसलिए संजय राउत के सपने को 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' कहा जाना चाहिए.
![Maharashtra Politics: 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने', संजय राउत के दावे पर कृषि मंत्री का पलटवार, बोले- एकनाथ शिंदे... Abdul Sattar hits back at Sanjay Raut claim Eknath Shinde government will fall said he is tiger Maharashtra Politics: 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने', संजय राउत के दावे पर कृषि मंत्री का पलटवार, बोले- एकनाथ शिंदे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/41681663eb0351b8470f274940597b8c1682654714801359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut Claim: पिछले कुछ दिनों से राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार के गिरने, मुख्यमंत्री बदलने, नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी चर्चा जोरों पर है. इस बीच, कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा 'एकनाथ शिंदे गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने दावा किया कि टाइगर है, उन्हें कोई बदल नहीं सकता.' वे नागपुर संभाग में खरीफ सीजन योजना पूर्व समीक्षा बैठक के बाद वनमती में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
क्या बोले कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार?
मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा, जब से अजित पवार ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है, राज्य में मुख्यमंत्री बनने की चर्चा शुरू हो गई है. कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार उन्होंने यह भी इच्छा व्यक्त की कि राधाकृष्ण विखे पाटिल मुख्यमंत्री बनें. इसलिए चर्चा थी कि मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कुछ गतिविधियां चल रही हैं. इसलिए जब पत्रकारों ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने ये दावा किया.
सीएम को लेकर कही ये बात
सत्तार ने कहा, 'राधाकृष्ण विखे पाटिल मेरे मित्र हैं. मैंने वह बयान दोस्ती की भावना से बाहर किया था. लेकिन इसका मतलब है एकनाथ शिंदे उन्हें हटाकर विखे पाटिल को मुख्यमंत्री बनाना संभव नहीं है. एकनाथ शिंदे हमारी पार्टी के सुप्रीमो हैं. वे टाइगर हैं. उन्हें कोई नहीं बदल सकता. यह पूछे जाने पर कि अगर अजित पवार सरकार में आते हैं तो उनकी क्या भूमिका होगी, उन्होंने कहा, 'एकनाथ शिंदे को इस संबंध में फैसले लेने का पूरा अधिकार है. कृषि मंत्री सत्तार ने कहा कि वे जो भी निर्णय लेंगे, वह हम सभी को स्वीकार्य होगा.
संजय राउत के दावे पर पलटवार
संजय राउत ने दावा किया है कि शिंदे-फडणवीस सरकार कुछ दिनों में गिर जाएगी, इस बारे में पूछे जाने पर कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा, 'संजय राउत के कामों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने अब तक जो कुछ भी कहा है, उनमें से कुछ भी नहीं हुआ है. इसलिए संजय राउत के सपने को मुंगेरी लालके हसीन सपने कहा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'वे जूते पोंछने वाले को नीचा समझते हैं', उद्धव ठाकरे की आलोचना पर सीएम शिंदे का पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)