Abhishek Ghosalkar Live Murder: मुंबई में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मौरिस नोरोन्हा ने फेसबुक लाइव के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हमलावर नोरोन्हा ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी है. पुलिस ने बताया कि पूर्व पार्षद घोसालकर की गोली लगने के बाद उत्तरी मुंबई के एक अस्पताल में मौत हो गई. घटना का फेसबुक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अभिषेक के पेट और कंधे में गोली मारी जाती दिखाई देती है. एक अधिकारी ने बताया घोसालकर और नोरोन्हा के बीच आपसी रंजिश थी.


क्यों की थी फेसबुक लाइव?
फेसबुक लाइव यह स्पष्ट करने के लिए था कि वे बोरीवली में आईसी कॉलोनी क्षेत्र की बेहतरी के लिए अपने आपसी विवाद को खत्म करके दोनों एक साथ आए हैं. अभिषेक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद घोसालकर के बेटे थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि गोलीबारी की घटना की जांच शुरू कर दी गई है.


उद्धव गुट ने की ये मांग
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि शिंदे ने चार दिन पहले यहां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में नोरोन्हा से मुलाकात की थी और उन्हें अपने (शिंदे के) नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. राउत ने यह भी मांग की कि उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए.


क्राइम ब्रांच करेगी जांच
अभिषेक घोसालकर को मौरिस नोरोन्हा ने आईसी कॉलोनी, बोरिवली (पश्चिम) में उनके कार्यालय में गोली मार दी थी. अभिषेक और नोरोन्हा के बीच हाल ही में समझौता हुआ था और जब शूटिंग हुई तब वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीमिंग में भाग ले रहे थे. बोरीवली के एमएचबी पुलिस स्टेशन ने घटना के गवाह रहे किराना स्टोर के मालिक की शिकायत के आधार पर पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की. पुलिस ने नोरोन्हा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.


अभिषेक घोसालकर की हत्या की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दी गई है. अपराध शाखा गवाहों से पूछताछ करेगी, नोरोन्हा के कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज एकत्र करेगी और नोरोन्हा के साथ अभिषेक के संबंधों के संबंध में हाल के घटनाक्रमों का पता लगाएगी.


ये भी पढ़ें: Eknath Shinde Birthday: सीएम एकनाथ शिंदे आज नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, सामने आई ये बड़ी वजह