Abhishek Ghosalkar Murder: उद्धव गुट के नेता की हत्या के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, हिरासत में शख्स, पिस्तौल बरामद
Abhishek Ghosalkar News: मुंबई पुलिस अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और कई चीजें बरामद की है.
Mumbai Murder News: मुंबई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मरकर हत्या कर दी गई है. मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के दहिसर गोलीकांड मामले में पुलिस ने मेहुल नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. पूछताछ चल रही है. करीब 7 घंटे तक घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और सीसीटीवी फुटेज बरामद किया.
क्या है पूरा मामला?
यहां गुरुवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। प्रमुख शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को फेसबुक लाइव के दौरान मॉरिस नोरोन्हा ने गोली मार दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घोषालकर को बमुश्किल एक किलोमीटर दूर एलआईसी कॉलोनी के करुणा अस्पताल ले जाया गया, जहां गोली लगने के तुरंत बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. घटनाक्रम के अनुसार, नोरोन्हा ने घोसालकर को एक स्थानीय सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था और फिर बोरीवली पश्चिम में आईसी कॉलोनी में अपने कार्यालय में 40 मिनट के लिए फेसबुक लाइव बातचीत की.
आरोपी ने चलाई कई गोलियां
घोसालकर एक सोफे पर बैठे थे और स्थानीय नागरिक मुद्दों के बारे में तिपाई पर रखे मोबाइल फोन पर कुछ ऑनलाइन आगंतुकों से बात कर रहे थे. हमलावर, जो एक समय आसपास के क्षेत्र में 'मॉरिस-भाई' के नाम से कुख्यात था, घोसालकर के पास आकर थोड़ी देर के लिए बैठा. मॉरिस के बाहर निकलने के लिए उठने से पहले उसने कैमरे के सामने गर्मजोशी से बातचीत की. लाइव सोशल मीडिया शो समाप्त करते हुए घोसालकर ने कहा, "भगवान आपका भला करें, हम बाहर जाएंगे." वह सोफे से खड़े हुए, तभी मॉरिस अचानक वापस आया, उसने रिवॉल्वर निकाली और उन पर कम से कम तीन राउंड गोलियां चलाईं.
ये भी पढ़ें: अभिषेक घोसालकर के बगल में बैठी थी मौत, LIVE मर्डर का वीडियो वायरल, चंद सेकेंड में धांय-धांय फायरिंग