अभिषेक घोसालकर की हत्या का मामला, संजय राउत का दावा- CM शिंदे के साथ आरोपी की तस्वीर
Abhishek Ghosalkar Murder: मुंबई में UBT नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या के बाद से मुद्दा गरमाया गया है. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा मांगा.
![अभिषेक घोसालकर की हत्या का मामला, संजय राउत का दावा- CM शिंदे के साथ आरोपी की तस्वीर abhishek ghosalkar murder sanjay raut shared picture of accuded with cm eknath shinde अभिषेक घोसालकर की हत्या का मामला, संजय राउत का दावा- CM शिंदे के साथ आरोपी की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/4178b261291488d1ab1b3870e1650e1b1707414185543129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on Abhishek Ghosalkar Murder: मुंबई में शिवसेना UBT नेता अभिषेक घोसालकर की गुरुवार (8 फरवरी) को फेसबुक लाइव के दौरान हत्या कर दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अभिषेक घोसालकर की हत्या के लिए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा और उनसे इस्तीफे की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर भी शेयर की है और दावा किया कि आरोपी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ है.
संजय राउत ने एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र में गुंडों का राज चल रहा है. हत्यारे मॉरिस नोरोन्हा ने चार दिन पहले ही अभिषेक से मुलाकात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी वहीं मौजूद थे. मॉरिस नोरोन्हा को शिंदे सेना में शामिल होने का न्यौता दिया गया था. देवेंद्र फडणवीस गृहमंत्री के रूप में कामयाब नहीं हैं. वे इस्तीफा दें."
महाराष्ट्रात गुंडा राज!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 8, 2024
अभिषेक घोसाळकर यांच्यावर गोळ्या झाडणारा मोरिश narohna चार दिवसांपूर्वीच
वर्षा बंगल्यावर होता.मुख्यमंत्री त्याला भेटले. मोरीश याला शिंदे सेनेत येण्याचे आमंत्रण दिले!(वर्षा बंगला गुंड टोळ्यांचा अड्डा झालाय)आज त्यानें अभिषेकवर गोळ्या चालवून बळी घेतला!
फडणविस… pic.twitter.com/px2scxZ4jV
देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफे की मांग
इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट लिखा था. संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में गुंडों का राज है. यहां मुख्यमंत्री गैंगस्टर्स से मिलते हैं. राज्य 'गैंगस्टर्स' के हाथ में है. इसलिए कानून का डर नहीं बल्कि पुलिस को 'शिंदे गैंग' की सेवा में छोड़ दिया गया है. अभिषेक घोसालकर पर गोली चलाना चौंकाने वाला है. अभिषेक मौत से लड़ रहे हैं और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस चाय-पान पर चर्चा करते घूम रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा दें!"
महाराष्ट्रात गुंडांचे राज्य सुरू आहे असे मी रोज सांगत आहे.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 8, 2024
मुख्यमंत्री आणि त्यांचे बाळराजे रोज गुंड टोळ्याना भेटतात.पक्षात प्रवेश देतात.गृहमंत्री अदृश्य झाले आहेत..राज्य गुंडांच्या तावडीत आहे.म्हणूनच कायद्याची भीती उरली नसून पोलिस हे शिंदे गँगच्या सेवेसाठीच उरले आहेत.
अभिषेक… pic.twitter.com/Q4LSeXzO2F
ये भी पढ़ें-
उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या का वीडियो वायरल, संजय राउत ने की बड़ी मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)