Maharashtra: 'ED-CBI से दिलवाई जा रही धमकी, बीजेपी में आओ नहीं तो..', उद्धव ठाकरे का बड़ा आरोप
Abhishek Ghosalkar Murder: अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले पर शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए.
Maharashtra News: मुंबई में शिवसेना-यूबीटी नेता अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की फेसबुक लाइव के दौरान हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या के बाद से शिवसेना-यूबीटी के नेता सत्तारूढ़ गठबंधन पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर हमलावर हैं. इस बीच, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उनकी पार्टी के नेताओं को धमकियां दिलवा रही है.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''पिछले साल-डेढ़ साल से जो गुंडागर्दी चल रही है और खुलेआम हत्या हो रही है पुलिस कुछ नहीं कर रही है. क्योंकि उनके ऊपर प्रेशर है. बेशर्मी की बात है कि ईडी,सीबीआई या इनकम टैक्स हो, उनके द्वारा संजय राउत, अनिल परब समेत हमारे अन्य लोगों को धमकी दी जा रही है या तो आप बीजेपी में आओ या जेल में जाओ.''
#WATCH महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "पिछले 1-1.5 साल से प्रदेश में जो गुंडागर्दी चल रही है और खुलेआम हत्या हो रही है और पुलिस कुछ नहीं कर रही क्योंकि उन पर दबाव है। चाहे ईडी हो, इनकम टैक्स हो या सीबीआई हो, उनके द्वारा हमारे लोगों को… pic.twitter.com/NRwTDy3oPL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
उद्धव के बीजेपी से ये सवाल
शिवसेना-यूबीटी चीफ ने सवालिया अंदाज में कहा, ''वहां भी अगर नहीं माने तो जैसे हमारे सुधीर मोरे के साथ हुआ और फिर उनका केस बंद हो गया... ये (घोसालकर) केस भी बंद हो जाएगा. जिसने मारा और खुदकुशी की, केस बंद हो जाएगा. इसके पीछे किसी का हाथ था या नहीं था. इनकी हिम्मत अचानक इतनी बढ़ गई है. ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी पास हथियार आया है. क्या मॉरिस ने गोली चलाई थी या किसी और ने चलाई थी.'' मुंबई के लोग उस वक्त सकते में आ गए जब उन्हें अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या करने की खबर मिली. मॉरिस नाम के जिस शख्स ने उनपर गोली चलाई उसने ही अपने कार्यालय में अभिषेक को बुलाया था, वह जैसे ही फेसबुक लाइव बंद करने वाले थे, मॉरिस ने उनपर तीन गोलियां दाग दीं. उनपर गोली चलाने के बाद मॉरिस ने खुद की भी जान ले ली थी.
ये भी पढ़ें- Jayant Chaudhary: जयंत चौधरी पर उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, 'वो जो निर्णय लेंगे वह...'