ABP C-Voter Survey: शरद पवार या अजित पवार...चाचा-भतीजे में कौन किस पर भारी? बारामती सीट का चौंकाने वाला सर्वे
Lok Sabha Election 2024 Survey: महाराष्ट्र की बारामती सीट पर चुनावी लड़ाई पवार VS पवार के बीच है. इस सीट से एनसीपी की तरफ से सुनेत्रा पवार और शरद गुट की तरफ से सुप्रिया सुले उम्मीदवार हैं.
Baramati Lok Sabha Seat ABP C-Voter Survey: महाराष्ट्र में इस वक्त लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर है. आज शाम पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस बीच ABP न्यूज़ सी-वोटर सर्वे के अनुसार संभावना है कि महाराष्ट्र में अजित पवार को बड़ा झटका लग सकता है. अनुमान है कि अजित पवार की एनसीपी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.
अजित पवार को लगेगा झटका?
एनसीपी में फूट के बाद अजित पवार ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी के साथ मिलने का एलान किया था. अजित पवार ने दावा किया कि पार्टी के पास 40 विधायक हैं. मामला फिर चुनाव आयोग के पास गया. इसके बाद अजित पवार गुट की एनसीपी को ही असली एनसीपी का दर्जा मिला. उन्हें पार्टी का नाम और सिंबल मिल गया.
इस फैसले के बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी समीकरण बदल गए हैं. जहां कभी शरद पवार और अजित पवार एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते थे अब वो एक दुसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में टकरायेंगे. एनसीपी में विभाजन के बाद अजित पवार और शरद पवार की पार्टी का यह पहला चुनाव है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अजित पवार के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. 2024 के चुनाव में अजित पवार को बड़ा झटका लग सकता है. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि शरद पवार को अच्छी सफलता मिल रही है. अजित पवार की पार्टी एनसीपी को एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना है.
महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर नासिक सीट पर एनसीपी और सहयोगी दलों के बीच खींचतान जारी है. सीट बंटवारे में नासिक सीट किसे मिलेगी इसपर सभी की नजर बनी हुई है. अजित पवार ने बारामती में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए परभणी की सीट महादेव जानकर के लिए छोड़ दी है. ऐसा लगता है कि अजित पवार को उससे भी कोई फायदा नहीं हो रहा है. क्योंकि सर्वे के अनुमान के मुताबिक बारामती में सुप्रिया सुले फिलहाल आगे चल रही हैं. अनुमान लगाया गया है कि सुनेत्रा पवार की हार हो सकती है.
बारामती सीट पर किसका बजेगा डंका?
बारामती लोकसभा चुनाव को राज्य में सबसे प्रतिष्ठित मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है. ABP सी-वोटर सर्वे के अनुसार, इस सीट से सुप्रिया सुले आगे चल रही हैं. यहां सुनेत्रा पवार पिछड़ती नजर आ रही हैं. सर्वे की ये भविष्यवाणी अजित पवार के लिए चिंता बढ़ाने वाली है.
महाराष्ट्र में सीटों को लेकर सी-वोटर के नतीजे
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में ABP सी-वोटर सर्वे के अनुसार, महायुति को 30 सीट, महाविकास अघाड़ी को 18 सीट मिलने की संभावना है. बीजेपी को 21-22, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) को 9-10, एनसीपी (अजित पवार) को एक भी सीट नहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 9 सीट, एनसीपी (शरद पवार) को 5 और कांग्रेस को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: एकनाथ खडसे को धमकी, फोन करने वाले ने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील का लिया नाम