Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राज्य में तमाम पार्टियां एक्टिव मोड में आ चुकी है. बीजेपी, उद्धव गुट की शिवसेना, शरद पवार की पार्टी, अजित पवार की एनसीपी, कांग्रेस और एकनाथ शिंदे ने अपनी कमर कस ली है. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने ABP न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में किसे कितनी सीटें मिलेंगी इसकी भविष्यवाणी की गई है.
महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?
महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?
ABP न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल ओपिनियन पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 48 सीटों पर कौन बाजी मारेगा इसको लेकर सर्वे के आंकड़े चौंका देने वाले हैं. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में NDA को 30 सीटें मिलने की संभावना है. 'इंडिया' गठबंधन को 18 सीटें मिल सकती है. वहीं अन्य के हिस्से में एक भी सीट जाती हुई नजर नहीं आ रही है.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2019 की अगर बात करें तो ये चुनाव चार चरणों में हुआ था. उस वक्त शिवसेना और एनसीपी एक थी. शिवसेना की कमान उद्धव ठाकरे के हाथ में और एनसीपी की कमान शरद पवार के हाथ में थी. इस चुनाव को बीजेपी और शिवसेना ने एकसाथ गठबंधन करके लड़ा था. बीजेपी ने 23 सीटें हासिल कीं थी. शिवसेना ने 18 सीटें जीती थी. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने एक सीट पर जीत का परचम लहराया था. वहीं एनसीपी ने चार सीटों पर झंडे गाड़े थे.
सीटों पर कहीं फॉर्मूला तय तो कहीं फंसा पेंच
सीटों पर कहीं फॉर्मूला तय तो कहीं फंसा पेंच
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें है जिसपर तमाम दलों में करीब-करीब अपने-अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. वहीं MVA के अंदर भी कई बैठकों के बाद सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है. कई राउंड्स की बैठक के बाद महाविकास अघाड़ी ने ये तय किया कि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना 21 सीटों पर, शरद पवार की एनसीपी-एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं महायुती के अंदर भी एनसीपी (अजित गुट) , शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और बीजेपी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. लेकिन कई ऐसी सीटें हैं जहां अभी भी पेंच फंसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Nashik Swine Flu Case: नासिक में स्वाइन फ्लू की दस्तक, एक की मौत, सामने आए इतने केस