ABP C Voter Survey: अजित पवार में महाराष्ट्र का CM बनने की क्षमता है? सर्वे में इतने फीसदी लोगों ने कहा 'हां'
ABP C Voter Survey On Ajit Pawar: बीते दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति अप्रत्यक्ष रूप से अजित पवार के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई दी. फिलहाल अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार भले ही एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मिलकर चला रहे हों लेकिन चर्चा एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) की भी कम नहीं है. बीते दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति अप्रत्यक्ष रूप से अजित पवार के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई दी. अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में नेता प्रतिपक्ष हैं और शरद पवार (Sharad Pawar) के भतीजे हैं. अजित पवार के समर्थकों ने उन्हें भावी सीएम बताने वाले पोस्टर तक लगा दिए. ऐसे में ये सवाल लाजमी हो जाता है कि क्या अजित पवार में महाराष्ट्र का सीएम बनने की क्षमता है.
अजित पवार में महाराष्ट्र का CM बनने की क्षमता है ?
हां- 30 फीसदी
नहीं- 33 फीसदी
पता नहीं- 37 फीसदी
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, 30 फीसदी लोगों ने कहा कि एनसीपी नेता अजित पवार में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है. हालांकि 33 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जो ये मानते हैं कि मौजूदा नेता प्रतिपक्ष में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता नहीं है. वहीं, 37 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि अजित पवार में क्षमता है या नहीं.
बीजेपी में जाने के सवाल पर अजित पवार ने दिया था ये जवाब
गौरतलब है कि अजित पवार को लेकर हाल ही में ये अटकलें लगने लगी थीं कि वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब देखने को मिली. बाद में अजित पवार खुद मीडिया के सामने आए और साफ किया कि जब तब वे जिंदा है, एनसीपी में ही रहेंगे. उन्होंने यहां तक कहा था कि जान बूझकर ऐसी खबरों को हवा दी जाती है. हालांकि, इस बयान के बाद वो मुंबई में एनसीपी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में अकटकलों कों फिर से हवा मिल गई.