Exit Poll 2023: 'कांग्रेस के अच्छे दिन, पांच राज्यों में बीजेपी की हार', एग्जिट पोल पर बोले उद्धव गुट के सांसद संजय राउत
Exit Poll 2023 Live: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी के अच्छे दिन आ गये हैं या आने वाले हैं.
Sanjay Raut on Exit Poll 2023: पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर संजय राउत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत ने कहा है कि, कांग्रेस पार्टी के अच्छे दिन आ गये हैं या आने वाले हैं. कांग्रेस की जीत मतलब इंडिया (I.N.D.I.A) एलायंस की जीत है. राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने शानदार प्रचार किया है. पीएम और मंत्री सभा कर रहे थे. मैं EXIT POLL पर नहीं जा रहा हूं लेकिन कांग्रेस पार्टी जीत रही है. पांच राज्यों में बीजेपी हार रही है. राजनीति में रिसाट पॉलिटिक्स होता है. रिसाट पॉलिटिक्स तो सबसे पहले बीजेपी ने किया था.
कब आएंगे नतीजे?
PTI के अनुसार, देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है वहीं तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आगे रहने की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना को 30 नवंबर को वोट डाले गए थे. मिजोरम में सात नवंबर को मतदान हुआ था. इन सभी राज्यों में मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
एग्जिट पोल में किसको फायदा, किसको झटका?
‘एबीपी-सी वोटर’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41 से 53 सीटें हासिल हो सकती हैं तो बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं. ‘जन की बात’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 42 से 53 सीटें हासिल हो सकती हैं. ज्यादातर सर्वेक्षणों में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ के एग्जिट पोल के अनुसार 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 63-79 सीट हासिल करके सरकार बना सकती है.