Maharashtra NCP Political Crisis: एनसीपी में बगावत के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में घमासान जारी है. अजित पवार ने कई विधायकों के साथ एनसीपी से बगावत कर दी और एनडीए सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार गए तो अकेले नहीं गए अपने साथ कई विधायकों को भी ले गए. महाराष्ट्र सरकार में शामिल होते ही सबसे पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. यहां से एनसीपी के लिए धीरे धीरे मुश्किलें बढ़ती चली गई. इसके बाद सत्ता की लड़ाई पार्टी पर दावे तक पहुंच गई. इसी संदर्भ में सी-वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि एनसीपी का असली प्रमुख कौन है. सर्वे में चौंका देने वाले नतीजे सामने आए हैं.
एनसीपी का असली 'बॉस' कौन?
सी-वोटर ने अपने सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा कि, 'आपके हिसाब से एनसीपी का असली प्रमुख कौन है?' इसका जवाब देते हुए 66 फीसदी लोगों ने माना कि एनसीपी का असली प्रमुख शरद पवार हैं. 25 फीसदी लोगों का कहना है कि एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार हैं. वहीं, नौ फीसदी ऐसे लोग भी थे जिन्होंने ' पता नहीं' जवाब दिया. इस सर्वे से ये स्पष्ट हो गया कि लोग एनसीपी में बगावत के बाद भी शरद पवार को पार्टी अध्यक्ष मानते हैं.
भतीजे अजित का दावा और चाचा शरद पवार का जवाब
अजित पवार गुट ने बुधवार, 5 जुलाई को एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि एनसीपी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति, जो वर्तमान में शरद पवार के पास है, 'त्रुटिपूर्ण' है और इसमें प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. बयान में यह भी दावा किया गया कि अजित पवार का समर्थन करने वाले अधिकांश पार्टी नेताओं और विधायकों ने 2 जुलाई को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से दो दिन पहले 30 जून को उन्हें एनसीपी का अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया था. शरद पवार ने भी अजित पवार के दावों का जवाब देते हुए कहा, "मैं एनसीपी का अध्यक्ष हूं."