ABP C voter Survey: महाराष्ट्र अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के साथ शुरू हुई सियासी उठापटक जारी है. वहीं अजित पवार के एनडीए में जाने के साथ ही महाराष्ट्र की सियासत में आगे क्या होगा हर किसी के मन में यही सवाल है. वहीं इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं इस सर्वे में जनता ने क्या जवाब दिया है.
एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है, जो कि गुरुवार और शुक्रवार को किया गया. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे में जनता से सवाल किया था कि जनता के हिसाब से एनसीपी का असली प्रमुख कौन है. इस पर 66 फीसदी लोगों की तरफ से जवाब मिला कि शरद पवार ही एनसीपी के असली प्रमुख हैं, जबकि 25 फीसदी लोगों ने माना है कि अजित पवार एनसीपी के असली प्रमुख हैं. वहीं नौ फीसदी लोगों ने इस बारे में कहा कि उन्हें पता नहीं है.
एनसीपी में टूट पर त्वरित सर्वे
आपके हिसाब से एनसीपी का असली प्रमुख कौन है?
स्रोत- सी वोटर
शरद पवार- 66%
अजित पवार-25%
पता नहीं- 9%
बता दें कि दो जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. वहीं अजित पवार के साथ एनसीपी के आठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. यही नहीं इस सियासी उठापटक के बीच शरद पवार और अजित पवार गुट के बीच तीखी बयानबाजी भी जारी है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये सर्वे किया है. महाराष्ट्र में 1 हजार 790 लोगों से बात की गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें