महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की छुट्टी हो सकती है. ये चर्चा इसलिए भी तेज हो गई क्योंकि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के समर्थकों ने पोस्टर लगाए दिए कि सीएम फडणवीस को होना चाहिए. वहीं एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को भावी सीएम बताने वाले पोस्टर भी दिखे. ऐसे में सवाल है कि अगर महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की छुट्टी होती है तो क्या होना चाहिए?


महाराष्ट्र में शिंदे की छुट्टी होती है तो क्या होना चाहिए ?


बीजेपी-उद्धव हाथ मिलाए- 19 फीसदी
बीजेपी-एनसीपी हाथ मिलाए- 12 फीसदी
अघाड़ी फिर सरकार बनाए- 19 फीसदी
चुनाव का विकल्प- 32 फीसदी
पता नहीं- 18 फीसदी


एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में 19 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी को उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिला लेना चाहिए. यानि सियासी रंजिश भुलाकर पुराने दोस्तों को फिर नई शुरुआत करनी चाहिए. वहीं 12 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी और शरद पवार की पार्टी को साथ आ जाना चाहिए और मिलकर सरकार बनानी चाहिए. वहीं 19 फीसदी लोग चाहते है कि फिर से एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना सरकार बनाए. दिलचस्प है कि सबसे ज्यादा 32 फीसदी लोगों का कहना है कि चुनाव का विकल्प ठीक रहेगा ताकि जनता का असली मूड पता चल सके. वहीं 18 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि अगर एकनाथ शिंदे की छुट्टी होती है तो महाराष्ट्र में क्या होना चाहिए?


सोमवार से बुधवार तक हुआ सर्वे  


एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया. त्वरित सियासी सवालों पर ऑल इंडिया सर्वे सोमवार (24 अप्रैल) से बुधवार (26 अप्रैल) तक किया गया. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- ABP C Voter Survey: अगर शिंदे की छुट्टी होती है तो किसे बनना चाहिए महाराष्ट्र का CM? सर्वे में फडणवीस से आगे निकले ये नेता