(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Cvoter Opinion Poll: आज हो जाए चुनाव तो क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे श्रीकांत शिंदे? सर्वे में बड़ा खुलासा
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: महाराष्ट्र के कल्याण सीट से लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी सीट बचा पाएंगे या नहीं? एबीपी सीवोटर के सर्वे में इसको लेकर बड़ी जानकारी आई है.
ABP Cvoter Opinion Polls: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) राज्य की कल्याण सीट का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करते हैं. अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए गए तो क्या श्रीकांत शिंदे अपनी सीट बचा पाएंगे, क्या इस सीट से वह बीजेपी की झोली में जीत डाल पाएंगे? एबीपी के लिए सीवोटर ने द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे शिंदे की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.
ओपिनियन पोल के नतीजों के मुताबिक श्रीकांत शिंदे कल्याण सीट पर अपनी जीत की हैट्रिक बना सकते हैं लेकिन जीत का अंतर ज्यादा नहीं रहेगा. वह अपने प्रतिद्वंद्वी से कम वोटों से आगे रहेंगे. 36 सालय श्रीकांत शिंदे ने 17वीं लोकसभा के लिए 2019 में कराए गए चुनाव में एनसीपी के बाबाजी बलराम पाटिल को हराया था. इस सीट पर शिंदे को 5,59,723 वोट मिले थे. उन्होंने पाटिल को 3,44,343 वोटों के अंतर से मात दी थी. वहीं, 2014 वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. बीजेपी ने उन्हें कल्याण सीट से ही उतारा था. जबकि एनसीपी मुख्य प्रतिद्वंद्वी थी.
लगातार दो चुनाव में एनसीपी के नेता को दी मात
एनसीपी ने आनंद परांजपे को टिकट दिया था. 2014 के चुनाव में श्रीकांत शिंदे ने आनंद को 2.50 लाख से अधिक वोटों के अंतर से मात दी थी. बताया जाता है कि वह उस समय सबसे कम उम्र के मराठा सांसदों में से एक थे. जब वह लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए तब उनकी उम्र महज 27 साल थी. श्रीकांत शिंदे पेशे से ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.
(Disclaimer: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं. कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की. आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें- Thane Corona Cases: ठाणे में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के पांच मामले आए सामने, मरीजों की संख्या कुल 28