ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: महाराष्ट्र में INDIA या NDA! किसे मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे ने कर दिया हैरान
Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. अगर अभी चुनाव हुए तो किसे सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी, इसको लेकर एबीपी सीवोटर के सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है.
![ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: महाराष्ट्र में INDIA या NDA! किसे मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे ने कर दिया हैरान ABP Cvoter Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll who will win major seats in maharastra BJP Congress MVA NCP Shivsena ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: महाराष्ट्र में INDIA या NDA! किसे मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे ने कर दिया हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/90f2bdde37fa1ce6167d2558fb7457a91703420832696490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Cvoter Opinion Polls: महाराष्ट्र (Maharashtra) की लोकसभा सीटों पर मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच देखने को मिलेगा. अभी हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर दोनों में से किसी भी गठबंधन में स्थिति साफ नहीं हुई है लेकिन मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. हालांकि अभी चुनाव हुए तो दोनों गठबंधन के घटक दलों में कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी, इसको लेकर एबीपी के लिए सीवोटर ने सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के परिणाम...
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. यहां उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है जबकि अजित पवार की एनसीपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी एनडीए के घटक हैं. ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस और उसके सहयोगी दल बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और उसे 26 से 28 सीटें मिलेंगी. वहीं बीजेपी को 19-21 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-2 से सीटें जा सकती हैं.
वोट शेयर में भी कांग्रेस प्लस आगे
वहीं, वोट शेयर के मामले में भी कांग्रेस प्लस को ही बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस प्लस के खाते में 41 फीसदी वोट जाएंगे जबकि बीजेपी प्लस को 37 फीसदी वोट मिल सकता है. अन्य दलों के खाते में 22 फीसदी मतदाताओं के वोट जाते दिख रहे हैं.
महाराष्ट्र का ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
सीट- 48
किसे कितना वोट ?
बीजेपी+ 37%
कांग्रेस + 41%
अन्य- 22%
महाराष्ट्र का ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
सीट- 48
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी+ 19-21
कांग्रेस + 26-28
अन्य- 0-2
(Disclaimer: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं .हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. कल हमने पांच राज्यों का सर्वे दिखाया. आज ओपिनियन पोल पार्ट 2 में आप देश के 5 बड़े राज्यों का सर्वे देखेंगे. साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें- Sunil Kedar: कांग्रेस नेता सुनील केदार विधानसभा से अयोग्य घोषित, धन के दुरुपयोग मामले में दोषी करार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)