Maharashtra Lok Sabha Election Opinion Poll: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस चुनाव में अभी बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने सबसे पहले 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. अभी अजित पवार गुट की एनसीपी और शिंदे गुट की शिवसेना में सीट शेयरिंग पर मामला फंसा हुआ है. वहीं विपक्षी दलों के अंदर भी कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसपर सहमती नहीं बन पा रही है. इस बीच सी-वोटर ने apb न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की गई है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है.
सी-वोटर के सर्वे ने चौंकाया
हालिया एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे ने महाराष्ट्र में एकबार फिर से सभी को हैरान कर दिया है. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं. सर्वे के अनुसार, एनडीए 43 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है. इसके बाद 'इंडिया' गठबंधन 42 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर है. बाकि 15 फीसदी वोट शेयर अन्य के खाते में जा सकता है.
किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
वहीं सीटों के लिहाज से बात करें तो एनडीए को थोड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. महाराष्ट्र में 48 सीटों में से, एनडीए को 28 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 20 सीटें मिलने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र में इस साल के चुनाव में सत्तारूठ गठबंधन (शिवसेना, एनसीपी, बीजेपी) और विपक्षी गठबंधन (उद्धव गुट, शरद गुट और कांग्रेस) के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. शिवसेना और एनसीपी में बंटवारे के बाद इन दोनों के बीच भी लड़ाई आसान नहीं रहने वाली है. अब चुनाव के बाद जब वोटों की गिनती होगी तब ये साफ हो जाएगा की कौन कितनी सीटों पर कब्जा कर पाता है.
चुनाव आयोग कल दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का ऐलान करेगा. कहा जा रहा है कि ये चुनाव सात से आठ चरणों में हो सकता है. ऐसे में महाराष्ट्र में कब चुनाव होगा और कितने चरणों में होगा इसपर सभी की नजर बनी हुई है.