मुंबई-गोवा हाईवे का काम कब होगा पूरा? परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने abp Live को बताया समय
ABP Live India Infrastructure Conclave: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विश्वास जताया है कि मुंबई-गोवा हाईवे का काम अधिकतम दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा. अभी तक हाईवे 85 फीसदी तैयार हो चुका है.
ABP Live India Infrastructure Conclave 2024: मुंबई-गोवा हाईवे का मुद्दा महाराष्ट्र के सबसे बड़े मुद्दों में से एक है. दरअसल, ये हाईवे बीते 15 साल से बन रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ. बीते 15 साल में यहां हजारों एक्सीडेंट हुए और हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ऐसे में कोंकण की जनता का केवल एक सवाल है कि ये हाईवे कब पूरा होगा? इस सवाल का जवाब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एबीपी लाइव के खास कार्यक्रम में दिया.
दरअसल, एबीपी लाइव के इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्क्लेव 2024 में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि मुंबई-गोवा हाईवे के चलते लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है, ये सच है. उन्होंने कहा, "एक घर ऐसा होता है, जहां जो कोई रहने के लिए जाता है वो मरता है. लोग कहते हैं ये शापित प्रॉपर्टी है. इसी तरह मुंबई-गोवा का काम मैंने नहीं शुरू किया था. साल 2009 में जब कांग्रेस-एनसीपी की सरकार थी और छगन भुजबल मंत्री थे, तब ये काम शुरू हुआ था. भूमि अधिग्रहण की समस्या भी रही, अभी भी क्लियरेंस नहीं मिलता है. 3-4 बार कॉन्ट्रैक्टर टर्मिनेट किए गए, बदलने पड़े हैं."
दिसंबर तक काम पूरा होने का विश्वास- मंत्री नितिन गडकरी
हालांकि, परिवहन मंत्री ने बताया, "अब मुंबई-गोवा हाईवे का करीब 85 फीसदी काम पूरा हो गया है. कशेडी घाट की टनल भी 8-10 दिन में पूरी हो जाएगी. शुरुआत के काम में दो-तीन जगह पर बायपास बने, वहां लोगों को तकलीफ हो रही है. हर प्रकार का प्रयास करने के बाद भी जितना कामयाब होना चाहिए उतना नहीं हो पाया. लेकिन अधिकतम दिसंबर तक ये रोड पूरी हो जाएगी. हालांकि, लोगों को परेशानी हो रही है ये सही बात है और उनकी नाराजगी जायज है."
यह भी पढ़ें: NHAI के प्रोजेक्ट के लिए जमीन न मिलने पर पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह बोले- 'खेतों से भावनात्मक लगाव'