ABP Shikhar Sammelan: क्या यह असली और नकली NCP की लड़ाई है? अजित पवार ने किया बड़ा दावा
ABP Shikhar Sammelan 2024: एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में अजित पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति पर प्रकाश डाला गया. NCP अध्यक्ष अजित पवार ने असली-नकली NCP के मुद्दे को खारिज कर दिया.
Maharashtra Shikhar Sammelan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच राज्य की सियासी हलचल तेज है और सभी दल जीत की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इसी बीच आज एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति और चुनाव के साथ NCP और शरद पवार को लेकर भी खुलकर बात की.
अजित पवार से सवाल किया गया कि क्या इस बार भी 'असली' और 'नकली' NCP की लड़ाई है? जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि ऐसी कोई लड़ाई नहीं है. अजित पवार ने कहा, "मैं जिम्मेदारी के साथ कहता हूं महाराष्ट्र में असली और नकली NCP की लड़ाई नहीं है. शरद पवार राष्ट्रीय नेता हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. डेढ़ साल पहले हमारे 40-50 विधायकों ने मिलकर पार्टी के लिए एक फैसला लिया. इसके बाद शरद पवार ने अपनी अलग पार्टी रजिस्टर कराई और उसे चला रहे हैं. दोनों पार्टियों के बीच लड़ाई नहीं है."
'महाराष्ट्र में नहीं बनती सिंगल पार्टी की सरकारी'
वहीं, अजित पवार ने दावा किया कि इस बार महाराष्ट्र चुनाव में महायुति को बहुमत मिलने वाला है. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में साल 1985 के बाद कोई भी एक सरकार नहीं रही. 1999 में भी कांग्रेस की सरकार बनी थी और शरद पवार सीएम थे, लेकिन 10-11 निर्दलीयों के समर्थन के बाद सरकार बन सकी थी. इन 34 साल में एक बार भी सिंगल पार्टी सरकार नहीं आई. 2014 की मोदी लहर में भी जो चुनाव हुए, उसमें ऐसा लगता था कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बना लेगी, लेकिन लेकिन तब भी ऐसा नहीं हुआ. तब भी शिवसेना उनके साथ गई. इस बार महायुति बहुमत से सरकार बनाएगी."
लाडली बहना योजना पर भी बोले अजित पवार
महाराष्ट्र में महायुति सरकार की लाडली बहन योजना पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि वोटिंग के बाद आपको पता चलेगा कि लाडली बहनाओं ने क्या किया.
'बारामती में सुनेत्रा पवार को खड़ा करना मेरी गलती'
अजित पवार ने कहा, "चुनाव लड़ने का अधिकार सबको होता है. उनको लगा कि यही कैंडिडेट मेरे खिलाफ लड़ेगा तो उन्होंने खड़ा किया. सुनेत्रा को सुप्रिया सुले के खिलाफ खड़ा करना मेरी गलती थी."