Assembly Election 2024: अखिलेश यादव की पार्टी के सांसद पहुंचे मुंबई, MVA में कितनी सीटें मांग रही है समाजवादी पार्टी?
Assembly Election in Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. चुनाव की तैयारियों को लेकर सपा ने एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर अब सपा ने भी कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी (सपा) की महाराष्ट्र इकाई, विधायक अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी है. इसी क्रम में पार्टी के सभी सांसदों को एक कार्यक्रम के लिए मुंबई बुलाया गया है. ये बैठक आज शाम 4 बजे होटल रंग शारदा ऑडिटोरियम में आयोजित होगी. सपा इस दौरान उत्तर प्रदेश में विजयी हुए पार्टी सांसदों का स्वागत करेगी.
महाविकास अघाड़ी से गठबंधन करेगी सपा?
सपा नेता ने बताया कि महाराष्ट्र में 12 सीटों पर दावे के लिए महा विकास अघाड़ी गठबंधन से बातचीत की जा रही है. इस दौरान सपा के सांसद दादर में बी आर अंबेडकर की समाधि, शिवाजी की प्रतिमा, एक मंदिर और मुंबई में एक दरगाह का दौरा करेंगे. सपा के पास राज्य में फिलहाल दो विधायक हैं.
विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा, "हमने सांसदों को धन्यवाद देने और स्वागत के लिए आमंत्रित किया है और हमें उनकी भागीदारी की उम्मीद है." हालांकि, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
सीएम शिंदे ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा को लेकर MVA और NDA में सीटों का बंटवारा आसान नहीं रहने वाला है. आगामी चुनाव को देखते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने वर्षा बंगले में एक बैठक की. इस मीटिंग में मंत्री, सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, शिंदे ने अपने पार्टी सदस्यों को 100 विधानसभा सीटों के लिए तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया. पर्यवेक्षकों के साथ, पार्टी हर उस विधानसभा सीट के लिए प्रभारी भी नियुक्त करेगी जिस पर वह चुनाव लड़ना चाहती है.
ये भी पढ़ें: BJP का महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ने का है प्लान? अहम बैठक के बाद सूत्रों ने किया ये बड़ा दावा