Maharashtra News: सपा विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''गुंडागर्दी और इस तरह हल्ला बिल्कुल ठीक नहीं है. जो बात करनी है जबान से करिए. विरोध करना है जताइए लेकिन हल्ला करना जंगलराज का काम है.'' बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को मुंबई में कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. 


बीजेवाईएम कार्यकर्ता आजाद मैदान स्थिति कांग्रेस ऑफिस पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के पोस्टर पर स्याही भी फेंकी. पुलिस ने  भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. मुंबई पुलिस ने बीजेवाईएम के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया और उन्हें आजाद मैदान पुलिस स्टेशन ले गई. जहां उनकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झड़प हुई.






वर्षा गायकवाड़ ने अमित शाह का जिक्र कर कही यह बात


बीजेवाईएम ने तब प्रदर्शन किया जब कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण में बाबासाहेब का अपमान किया. कांग्रेस की सांसद वर्षा गायकवाड ने तोड़फोड़ को लेकर बीजेपी को फटकार लगाई. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''यही है जो बीजेपी और संघ परिवार ने बाबासाहेब का नाम सुनने के बाद हमेशा किया है- हमला और तोड़फोड़. देखिए अमित शाह को बचाने और महामानव भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ दिए गए उनके घृति बयान से भटकाने के लिए बीजेपी के गुंडे किस स्तर पर गिर रहे हैं."


कांग्रेस ने सीएम फडणवीस से की कार्रवाई की मांग


वर्षा ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के 50 कार्य़कर्ता हमारे ऑफिस में आए और कुर्सियां फेंकी और पोस्टर फाड़े, सामान को तोड़ा. हमारे बब्बरशेर कार्यकर्ताओं ने हमले का विरोध किया. हम इसके खिलाफ कानूनी रूप से आगे बढ़ेंगे. वर्षा गायकवाड ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से हमले में शामिल लोगों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वर्षा ने कहा, ''महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में क्या इस प्रकार का राजनीतिक शिष्टाचार है. शर्म की बात है.''


ये भी पढ़ें- CM फडणवीस-शिंदे के साथ अजित पवार नहीं गए RSS मुख्यालय, BJP बोली, 'अगर जाते हैं तो...'